22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Police: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर

Bihar Police: पटना पुलिस महकमे में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया. SSP अवकाश कुमार ने 14 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिनमें कई प्रमुख थानों के प्रभारी भी शामिल हैं. इस बदलाव से पुलिस कार्यशैली में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.

Patna Police: पटना में पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है. SSP अवकाश कुमार ने 14 इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का तबादला करते हुए कई प्रमुख थानों के प्रभारी बदले हैं. जिन थानों में बदलाव हुआ है, उनमें बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, मोकामा, बिहटा, आलमगंज, हवाई अड्डा, खगौल और पंडारक प्रमुख हैं. इस तबादले से पटना के कानून-व्यवस्था और आपराधिक मामलों की निगरानी में ताजगी आने की उम्मीद है.

बुद्धा कॉलोनी और पाटलिपुत्र को मिले नए थानेदार

बुद्धा कॉलोनी के थानेदार सदानंद शाह को पुलिस केंद्र बुला लिया गया है, जबकि उनकी जगह विजय कुमार यदुवेंदु को नया थानेदार नियुक्त किया गया है. वहीं, पाटलिपुत्र के थानेदार राजकिशोर कुमार को भी पुलिस केंद्र भेजा गया है और उनकी जगह खगौल के पूर्व थानेदार कुमार रौशन को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मोकामा, बिहटा और आलमगंज में भी बदलाव

मोकामा के थानेदार महेश्वर प्रसाद राय को हटाकर दीघा थाने में कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. बिहटा में राजकुमार पांडेय की जगह अब शशि कुमार राणा थानेदार होंगे. आलमगंज थानेदार राजीव कुमार को हटाकर फुलवारी शरीफ में कांड पर्यवेक्षी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है, और राहुल कुमार ठाकुर को नया थानेदार बनाया गया है.

हवाई अड्डा और खगौल को भी मिला नया नेतृत्व

हवाई अड्डा थाना प्रभारी संतोष कुमार का तबादला मोकामा थाने में किया गया है. राजकुमार सिंह अब खगौल के नए थानेदार होंगे. इस फेरबदल में थाने की कार्यशैली और अपराध नियंत्रण की दिशा में नई रणनीति लाने की तैयारी मानी जा रही है.

पटना पुलिस का सख्त रुख

SSP अवकाश कुमार का यह फैसला साफ संकेत देता है कि पटना पुलिस अब और अधिक जवाबदेही व अनुशासन की ओर बढ़ रही है. स्थानांतरण की इस सूची को प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है, जिससे ज़मीनी स्तर पर बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel