28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में जब जिंदा हुई ‘लाश’! हाथ-पांव हिलाकर मुंह खोलने लगा युवक, अंतिम संस्कार में जुटे परिजन भी डरे

पटना में एक सड़क हादसे में जख्मी युवक को डॉक्टर ने मृत बताया जिसके बाद उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में परिजन जुटे थे. लेकिन अचानक एंबुलेंस के अंदर जो हुआ उससे सब दंग रह गए...

पटना के फुलवारीशरीफ के परसा बाजार इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ अजीबोगरीब घटना हुई. होली के दिन परसा बाजार थाना के पटना डोभी हाइवे इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गयी थी. दूसरे का इलाज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उसे भी डॉक्टर ने मृत बता दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर हर कोई हैरान रह गया.

शव के हांथ-पांव जब हिलने लगे

दरअसल, 15 मार्च को सड़क हादसे में दीपक की मौत मौके पर हुई थी और विशाल को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि विशाल की सांस रूक चुकी है. शव मानकर परिजनों को भी सौंप दिया. शोक में डूबा परिवार विशाल के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गया. लेकिन अचानक एंबुलेंस में रखा ‘शव’ हरकत करने लगा. विशाल के हाथ-पांव हिलने लगे. जिसे देखकर पहले तो परिजन भी घबरा गए लेकिन फिर होश संभालते ही विशाल को तुरंत रूबन अस्पताल में भर्ती किया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ALSO READ: जमीन के बदले नौकरी: ED ने राबड़ी देवी से पूछे ये कड़े सवाल, तेजप्रताप यादव से भी चार घंटे तक पूछताछ…

हरकत देखकर परिजन भी डरे, अस्पताल पहुंचाया

विशाल के दाह संस्कार की तैयारी में लगे उसके मामा ने बताया कि विशाल अचानक हाथ-पांव ही नहीं हिलाने लगा बल्कि वह अपना मुंह भी पूरा खोल रहा था. इसके बाद हमलोग घबरा गए. उसे तुरंत लेकर अस्पताल गए जहां उसका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा भांजा जिंदा है. बताया गया कि विशाल फुलवारीशरीफ के नयनचक निवासी राजेश चौहान का बेटा है. बचपन से ही वो परसा बाजार में अपने मामा दशरथ के यहां रहता था. 15 मार्च को विशाल और उसका मित्र बाइक हादसे का शिकार हो गया था.

गांव में तरह-तरह की चर्चा

परसा बाजार के धनुचक गांव के लोग इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि अस्पताल के लापरवाही का यह नतीजा है. इधर, परसा थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. जांच करायी जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel