27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी: जिस प्रोफेसर के क्लास में प्रचार करने गए, उसी की कार पर पटका बम

Patna University: पटना विश्वविद्यालय में बमबाजी की घटना CCTV में कैद हुई है. प्रोफेसर की कार पर बम पटकने वाले पहले उनकी क्लास में प्रचार करने गए थे.

पटना विश्वविद्यालय में 29 मार्च को छात्र संघ का चुनाव होना है. चुनाव की घोषणा के बाद वर्चस्व बनाने और दहशत कायम करने के लिए छात्रों ने दरभंगा हाउस में बुधवार को बमबाजी की. दिनदहाड़े करीब साढ़े 12 बजे संस्कृत विभाग के पूर्व हेड प्रो. लक्ष्मी नारायण की स्कॉर्पियो पर बम फेंका. प्रोफेसर अपनी क्लास में पढ़ा रहे थे. बमबाजी से प्रोफेसर की कार क्षतिग्रस्त हो गयी. दरभंगा हाउस में हड़कंप मच गया.

CCTV में कैद हुई बमबाजी की घटना

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि 8 से 10 छात्र बात करते हुए आ रहे हैं. इनमें एक छात्र के पास बैग है. इस दैरान कुछ छात्रों को CCTV कैमरा दिख जाता है तो वो पेड़ की आड़ में चले जाते हैं. इस बीच एक छात्र बैग से बम निकालता है और सीधे प्रोफेसर की कार पर फेंककर भाग जाता है. बम फेंकने वाला छात्र मोनू है. जो मिंटो हॉस्टल में रहकर बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करता है. उसके साथ विवेक नाम का एक छात्र दिखा है जो पटना कॉलेज के बीए थर्ड ईयर का छात्र है.

ALSO READ: पटना में राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष को बदमाशों ने घेरा, RJD की रैली में जाने के दौरान चेन छीनकर भागे

प्रचार करने संस्कृत विभाग गए छात्रों ने की बमबाजी

जानकारी के अनुसार, जिन छात्रों ने बमबाजी की है वो छात्र संघ चुनाव का प्रचार करने संस्कृत विभाग गए थे. वहां प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण छात्रों को पढ़ा रहे थे. इसके बाद सभी वहां से लौट गए और बमबाजी करके फरार हो गए. आशंका जतायी जा रही है कि प्रचार कार्य के दौरान ही कुछ हुआ है इसलिए प्रोफेसर की कार को टारगेट करके बम फेंका गया.

पुलिस छावनी में बदला पटना विश्वविद्यालय

प्रोफेसर का कहना है कि छात्रों से उनकी कोई बात नहीं हुई और ना ही प्रचार के लिए उन्होंने किसी को रोका था. उसके बाद ऐसा क्यों किया गया वो इससे अंजान हैं. इधर, एसएसपी अवकाश कुमार ने घटना के बाद पटना विश्वविद्यालय की
सुरक्षा को लेकर गुरुवार से चुनाव व मतगणना तक 20 अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती कर दी है. एसएसपी ने बताया कि 20 पुलिसकर्मी सुरक्षा को लेकर दिये गये हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel