Patna: पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित खासमहल रोड नंबर 3 में सोमवार को एक महिला की मौत ने सनसनी फैला दी. मृतका वीणा देवी का शव पंखे से लटका मिला. वीणा गौरीचक की रहने वाली थी और ससुराल में रह रही थी. मौत के बाद ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा है.
दहेज के लिए लगातार होता था मानसिक उत्पीड़न
वीणा देवी की भाभी के मुताबिक, उसका वैवाहिक जीवन शुरुआत से ही तनावपूर्ण रहा. पति रणवीर, दोनों ननदें और सास अक्सर दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। कभी टीवी, कभी मोबाइल, तो कभी अन्य सामानों की मांग कर वीणा को मानसिक रूप से कमजोर कर दिया गया था. मायके वालों से फोन पर बातचीत तक की इजाजत नहीं दी जाती थी.
चार दिन पहले काट दिए गए थे सिर के बाल
मृतका की भाभी ने बताया कि चार दिन पहले सास द्वारा मोबाइल घर पर छोड़ देने के कारण वीणा ने मायके में कॉल की थी। उस वक्त वह हंसते हुए सामान्य बात कर रही थी। लेकिन सोमवार को यह जानकारी मिली कि ससुराल वालों ने वीणा के सिर के बाल काट दिए थे, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।
पुलिस ने शुरू की तहकीकात, हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. FSL की टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया. थानाध्यक्ष ऋतुराज कुमार ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी.