27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pollution: वायु प्रदूषण का रेड जोन बना उत्तर बिहार, मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में बनेगी आधुनिक प्रयोगशाला

Pollution: बिहार में सर्दी के मौसम में 16 शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जाती हैं, जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान, कटिहार, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद, गया, पूर्णिया व अन्य शहरों की हवा में पीएम 10 व पीएम 2.5 की मात्रा अधिक मॉनीटर की जाती हैं.

Pollution: पटना. बिहार में वायु गुणवत्ता की जांच के लिए मुजफ्फरपुर व बेगूसराय में आधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण किया जायेगा. प्रदूषण बोर्ड से मिली जानकारी के इस प्रयोगशाला को बनाने में करीब 60 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. दरअसल बिहार में सर्दी के मौसम में 16 शहरों की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जाती हैं, जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान, कटिहार, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद, गया, पूर्णिया व अन्य शहरों की हवा में पीएम 10 व पीएम 2.5 की मात्रा अधिक मॉनीटर की जाती हैं.

बेगूसराय का एक्यूआइ 400 के पार

उत्तर बिहार के कई शहरों की वायु गुणवत्ता रेड जोन यानि 300 के पार दर्ज की जाती हैं. वहीं सर्दियों के मौसम में बेगूसराय शहर का एक्यूआइ इस साल 400 के पार यानि गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. इस पर प्रदूषण बोर्ड के सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर ने बताया कि बेगूसराय में एक्यूआइ स्टेशन के पास ही मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा हैं. जिस कारण बेगूसराय की हवा में प्रदूषण की मात्रा अधिक दर्ज की जाती है.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना था बेगूसराय

इसी प्रकार पिछले साल मार्च महीने में स्विट्जरलैंड की एक रेटिंग एजेंसी ने बेगूसराय को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर माना था, जिस पर बोर्ड ने आपत्ति दर्ज की थी. हाल ही में भागलपुर व पूर्णिया में भी एक्यूआइ लैब बनाने के लिए राशि स्वीकृति की जा रही है, ताकि प्रदेश के शहरों की वायु गुणवत्ता में खराबी की जांच की जा सके. वहीं राजधानी के पाटलिपुत्र में भी 2026 तक अत्याधुनिक प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम जारी है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel