22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: प्रशांत किशोर AIIMS में नहीं हो सके एडमिट, देखिए भारी हंगामे के बीच कहां लेकर गयी पुलिस

Video: प्रशांत किशोर को पुलिस ने धरनास्थल से जबरन उठाकर एम्स लाया लेकिन एडमिट नहीं करा सके. देखिए कहां लेकर जा रही है पुलिस. कैसे भारी हंगामा हुआ...

70वीं BPSC पीटी रद्द करने की मांग लेकर पटना में धरना पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस सोमवार की सुबह जबरन उठाकर ले गयी. प्रशांत किशोर के समर्थकों से पुलिस की झड़प भी इस दौरान हुई. वहीं प्रशांत किशोर को कड़ी सुरक्षा में लेकर पुलिस पटना एम्स गयी लेकिन वहां उन्हें एडमिट नहीं करा सकी. जिसके बाद पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर कहीं और निकली है.

प्रशांत किशोर ने AIIMS में इलाज नहीं कराया

पटना एम्स में प्रशांत किशोर को एडमिट नहीं कराया जा सका. उन्होंने इलाज करवाने से मना कर दिया है. जिसके बाद भारी पुलिसबलों के बीच प्रशांत किशोर को एंबुलेंस में लाया गया. प्रशांत किशोर के समर्थक भी बड़ी तादाद में वहां मौजूद रहे. पुलिस ने प्रशांत किशोर को घेरे रखा और समर्थकों से दूर रखा. इस बीच समर्थकों को हाथ दिखाते प्रशांत किशोर एंबुलेंस के अंदर बैठे

प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

बता दें कि जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में पिछले तीन दिनों से पटना में आमरण अनशन पर बैठे हैं. गांधी मैदान में उन्हें गिरफ्तार करने अचानक सोमवार की सुबह पुलिस पहुंच गयी. प्रशांत किशोर को जबरन उठाकर पुलिस अपने साथ लेकर गयी. प्रशांत किशोर के समर्थकों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने थप्पड़ भी जड़ा. पुलिस सफलतापूर्वक प्रशांत किशोर को लेकर पटना एम्स पहुंची थी. लेकिन उन्हें एडमिट नहीं करा सकी.

प्रशांत किशोर को कोर्ट में पेश करने की तैयारी

इधर, प्रशासन की ओर से बताया गया कि जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर कुछ अन्य लोगों साथ अपनी मांगों को लेकर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास अवैध तरीके से धरना पर बैठे थे. यहां धरने की अनुमति नहीं है. प्रशासन के द्वारा उन्हें कहा गया था कि वे वहां से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग जांए. इसके लिए नोटिस दिया गया था. प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया जिसके बाद सोमवार को प्रशांत किशोर को उनके कुछ समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया.

प्रशांत किशोर को लेकर जाती पुलिस
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel