22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICU में भर्ती प्रशांत किशोर की सेहत चिंताजनक, इधर पटना पुलिस ने PK पर एक और केस कर लिया दर्ज

Prashant Kishor News: पटना में BPSC Protest कर रहे प्रशांत किशोर आइसीयू में भर्ती हैं. उनकी स्थिति चिंताजनक है. इधर, पटना पुलिस ने पीके पर एक और केस दर्ज कर लिया है.

BPSC Protest करने वाले अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस उठाकर ले गयी तो उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा भी कर दिया. प्रशांत किशोर बिना शर्त के जमानत लेने पर अड़े थे और कोर्ट ने उनकी मांग को स्वीकार किया था. पीके ने अनशन नहीं तोड़ने का ऐलान किया है और इस दौरान उनकी सेहत बिगड़ी जिसके बाद मंगलवार को पटना के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. प्रशांत किशोर की हालत कैसी है इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है.

प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी

अनशन पर चल रहे प्रशांत किशोर की तबीयत मंगलवार को बिगड़ी है जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रशांत किशोर आइसीयू में भर्ती हैं. मंगलवार की देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में पीके की स्थिति लेकिन चिंताजनक बतायी गयी. डॉ. रविशंकर ने कहा कि अनशन जारी रहा तो प्रशांत किशोर की परेशानी बढ़ सकती है. उन्हें खाना खाने की सलाह दी जा रही है. आइवी की मदद से दवा वगैरह दी जा रही है.वहीं प्रशांत किशोर अनशन समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हैं. इसकी जानकारी अनके सहयोगी व पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने दी है.

ALSO READ: पटना में नीट का छात्र बेचने लगा अश्लील वीडियो तो पहुंचा बेऊर जेल, टॉर्चर होने पर घर से ऑनलाइन मंगवा रहा पैसे

पीके पर एक और केस दर्ज

इधर, प्रशांत किशोर के ऊपर एक और केस दर्ज हुआ है. पीरबहोर थाने के थानेदार अब्दुल हलीम के बयान पर यह केस दर्ज हुआ है. पीके के साथ ही 200 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी हई है. जमानत लेने के दौरान कोर्ट परिसर में हंगामा करने और पुलिस के साथ धक्का मुक्की करने और कोर्ट व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप इन सबपर लगा है. पुलिस के एक जवान का हाथ भी इस दौरान टूट गया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel