21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को क्या मिली चेतावनी? पटना में BPSC मामला फिर से गरमाया

BPSC Protest News: BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर पटना में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को प्रशासन ने चेतावनी दी है. जानिए क्यों गरमाया है पटना में ये मामला...

BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने कहा है कि जबतक अभ्यर्थियों की मांगों को सरकार नहीं मानेगी, वो अनशन से नहीं उठेंगे. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द हो और री-एग्जाम कराया जाए. इधर, अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर समेत कई अभ्यर्थियों पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज होने की भी सूचना है. जानकारी मिल रही है कि बिना अनुमति के ही वो धरने पर बैठे हैं. गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर के अनशन का यह दूसरा दिन है. पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों से जुड़ा मामला फिर एकबार गरमा चुका है.

आमरण अनशन पर बैठे हैं प्रशांत किशोर

गुरुवार को पटना के सिटी एसपी डॉ. के रामदास गांधी मैदान स्थित उस जगह पर पहुंचे थे जहां प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ अनशन पर बैठे हैं. उन्होंने भीड़ का जायजा लेकर प्रशांत किशोर से बातचीत की. पीके को कहा कि वो मैदान खाली कर दें. प्रशासन का कहना है कि यहां धरने की अनुमति नहीं है. गर्दनीबाग में पहले से धरना प्रदर्शन जारी है. वो अनुमति लेकर वहां जा सकते हैं. प्रशांत किशोर के इस अनशन पर बैठने को गैरकानूनी ठहराया.

ALSO READ: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद कराने निकले पप्पू यादव के समर्थक, ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन

प्रशांत किशोर को प्रशासन की चेतावनी

गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास धरना दे रहे जन सुराज नेता प्रशांत किशोर को माइकिंग के जरिये बताया गया कि धरना के लिए गर्दनीबाग धरनास्थल जाएं. ये जगह खाली करें. गर्दनीबाग में अनुमति लेकर वहां धरना करें. नहीं तो प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगी.

क्या है प्रशांत किशोर की मांग?

वहीं धरना पर बैठे प्रशांत किशोर ने सरकार पर हमला बोला और मांग की है कि मुख्यमंत्री खुद अभ्यर्थियों से मिले. लाठीचार्ज पर उन्होंने नाराजगी जतायी. बता दें कि प्रशांत किशोर अपनी पांच मांगों को लेकर इस आमरण अनशन पर बैठे हैं. जिसमें BPSC की फिर से पीटी परीक्षा समेत लाठीचार्ज करवाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी शामिल है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel