24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में कुर्की के डर से मंत्री के भाई ने किया सरेंडर, अपहरण मामले के बाद नेपाल में छिपा था पिन्नू

बिहार के बेतिया में अपहरण मामले में मंत्री के फरार चल रहे भाई ने सरेंडर कर दिया है. पिन्नू ने कुर्की की कार्रवाई के पहले सरेंडर कर दिया.

बिहार के बेतिया में एक राइस मील से मजदूर को पिस्तौल का भय दिखाकर अगवा करने और जबरन उससे जमीन लिखवाने के मामले में पुलिस को मंत्री रेणु देवी के भाई की तलाश थी. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही थी लेकिन मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पन्नू फरार था. इस बीच कुर्की की तैयारी तेज हो गयी. पुलिस ने पन्नू के घर पर इश्तेहार चिपकाया. जिसके बाद उसने सरेंडर कर दिया. वह नेपाल में छिपा था. कुर्की के डर से उसने शनिवार को सरेंडर कर दिया.

कुर्की के डर से पिन्नू ने किया सरेंडर

एसपी डॉ शौर्य सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण मामले के मुख्य अभियुक्त रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उसने सरेंडर किया. एसपी ने कहा कि लगातार कुछ दिनों से छापेमारी चल रही थी. कोर्ट में हल्की चूक पुलिस से हुई थी और इसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. उसके बाद वारंट लेकर अब कुर्की की तैयारी चल रही थी. कुर्की के डर से पिन्नू ने सरेंडर कर दिया.

ALSO READ: Video: बिहार में बैंड-बाजे के साथ मंत्री के भाई के घर पहुंची पुलिस, कुर्की-जब्ती का नोटिस चिपकाया

Whatsapp Image 2025 01 18 At 1.49.47 Pm
पिन्नू को लेकर जाती बेतिया पुलिस

नेपाल में छिपा था पिन्नू

एसपी ने बताया कि पिन्नू नेपाल में छिपा था. बेतिया पुलिस नेपाल भी गयी थी. अब कुर्की की कार्रवाई शुरू होने वाली थी. इश्तेहार आज ही चिपकाया गया था. कुर्की के डर से पिन्नू ने सरेंडर कर दिया. एसपी ने बताया कि जिस पिस्टल का इस्तेमाल अपहरण के लिए हुआ था, उसे जब्त करने की तैयारी हो रही है.

एसपी ने दी कड़ी चेतावनी

एसपी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बेतिया में ये साफ हिदायत देना चाहता हूं कि इस तरह के अपराध जो भी करते हैं या जो करने की मंशा रखते हैं, वो किसी भी तबके से आते हैं, वो क्राइम करने के बाद केवल अपराधी हैं. उसपर सख्त कार्रवाई होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel