22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के मानिकचंद तालाब में बनाया जायेगा रिवर बेड, खर्च होंगे दो करोड़

River Bed in Patna: तालाब के जीर्णोद्धार के अंतर्गत सबसे पहले इसके गंदे पानी को पंप लगाकर निकाल दिया जायेगा. इसके बाद इसके तल के कीचड़मय और दलदली मिट्टी को काटकर निकाला जायेगा.

River Bed in Patna: अनुपम कुमार, पटना. दो करोड़ की लागत से मानिकचंद तालाब में रिवर बेड बनेगा. इसमें फव्वारा लगेगा और इसकी सफाई और सौंदर्यीकरण होगी. इसके लिए एस्टीमेट बना कर सशक्त स्थायी समिति को दिया जा चुका है और अगली बैठक में इस पर विचार कर इसे स्वीकृति देने पर सहमति मिल चुकी है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने भी बीते मंगलवार को हुए निगम बोर्ड की बैठक में स्थानीय पार्षद (वार्ड 10) गीता देवी द्वारा मामले को उठाने पर चर्चा के दौरान इसे जल्द स्वीकृति देने की बात कही थी.

चारों तरफ बनेगा पक्का घाट

मानिकचंद तालाब 92 मीटर लंबा और 82 मीटर चौड़ा है जिसमें सतह की सफाई लंबे समय से नहीं होने के कारण पानी के अंदर कीचड़ हो गया है जिससे पूरे तालाब का पानी काफी गंदा दिखता है. इसके तल में कई जगह दलदल भी हो गया है जो तालाब में नहाने या छठ पर्व जैसे अवसरों पर नीचे उतरने वाले लोगों को परेशान करता है. तालाब के चारों ओर 40 फीटो का ईंट निर्मित पक्का घाट है. लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण यह भी कई जगहों से टूट चुका है.

तालाब के गंदे पानी को पंप से निकाला जायेगा

स्थानीय पार्षद के पति सुनील कुमार ने बताया कि तालाब के जीर्णोद्धार के अंतर्गत सबसे पहले इसके गंदे पानी को पंप लगाकर निकाल दिया जायेगा. इसके बाद इसके तल के कीचड़मय और दलदली मिट्टी को काटकर निकाला जायेगा. उसके बाद यहां पत्थर के टुकड़ों को जाली में लपेटकर रिवर बेड बनाया जायेगा ताकि पूरा तल एक की लेवल का हो जाये .इसके बाद इसको पूरी तरह समतल बनाने के लिए इसके ऊपर गंगा बालू की परत बिछायी जायेगी. उसके बाद इसमें पानी भरने के लिए एक समरसेबल बोरिंग लगाया जायेगा और उससे साफ जल भरा जायेगा.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

बनायें जायेंगे चेंजिंग रूम और टायलेट

उन्होंने बताया कि पानी के बीच इसके सौँदर्यीकरण के लिए एक फव्वारा लगाने की भी योजना है . इसके साथ ही घाट के टूटे हिस्सों की मरम्मत की जायेगी और घिसी सीढ़ियों के स्थान पर नयी सीढ़ियों का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ साथ घाट के सौंदर्यीकरण के लिए वहां टाइल्स भी लगाये जायेंगे. घाट किनारे चार चेंजिंग रूम और टायलेट भी बनाये जायेंगे. तालाब में बोटिंग की सुविधा भी होगी और इसके लिए चार बोट लाये जायेंगे. इसके साथ ही बच्चों के खेलने के लिए यहां घाट किनारे झूले भी लगाये जायेंगे.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel