22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘..वो आज एक्सपोज हुए…’ प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से राजद गदगद, पुलिस के रवैये पर भी खड़े किए सवाल

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी से राजद गदगद है. आरजेडी के प्रवक्ता ने कहा कि वो आज एक्सपोज हो गए हैं. जानिए पुलिस प्रशासन के रवैये से क्यों नाराज हैं.

पटना में BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया तो राजद भी इससे गदगद दिख रहा है. लेकिन आरजेडी ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़े किए हैं. प्रशांत किशोर समेत उनके कई समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने प्रशांत किशोर के अनशन को राजनीति चमकाने वाला धरना करार दिया.

‘ये VIP अनशन है. खा-पीकर किया गया अनशन है’- बोले राजद प्रवक्ता

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी हुई तो आरजेडी के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा- ‘ये VIP अनशन है. खा-पीकर किया गया अनशन है. ये छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे थे.’इतना ही नहीं, राजद नेता ने यह भी आरोप जड़ दिया कि सरकार से प्रशांत किशोर की मिलीभगत थी.

ALSO READ: Video: प्रशांत किशोर को जबरन खींचकर ले गयी पुलिस, धरनास्थल पर देखिए कैसे समर्थकों से हुई झड़प

पुलिस के रवैये पर भी खड़े किए सवाल

राजद नेता ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर प्रश्न-चिन्ह खड़े करते हुए कहा कि- ‘जब गांधी मैदान प्रतिबंधित स्थान था तब वहां बैठने की इजाज़त क्यों दी? पहले ही दिन क्यों नहीं हटाया?’ मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि-‘सरकार द्वारा प्रायोजित आंदोलन छात्र और नौजवान भी समझ रहे हैं. तेजस्वी यादव नौजवानों और छात्रों के भविष्य को बचाने के लिए सदन से सड़क तक लड़ेंगे. जो लोग छात्रों के आंदोलन की आड़ में अपनी राजनीति चमका रहे थे वो आज एक्सपोज़ हो गए.’

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel