23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में बिगड़ी श्याम रजक की तबीयत, तेजप्रताप के गुस्से के बाद हुए बेहोश

बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद RJD के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक अचानक बेहोश हो गए. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली में रविवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में टेंशन भरा माहौल रहा. पहले तो बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बैठक से गुस्से में बाहर निकल गए. तो वहीं इस घटना के बाद राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक की तबीयत भी अचानक से बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे.

बैठे बैठे बेहोश हो गए

बताया जा रहा है की तेज प्रताप द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद राजद नेता श्याम रजक काफी टेंशन में में चल रहे थे और अचानक ही बैठे बैठे बेहोश हो गए. फिलहाल श्याम रजक को इलाज के लिए गंगा राम अस्पताल लेकर जाया गया है. राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सिर्फ हल्की फुलकी तबीयत बिगड़ी थी कोई घबराने वाली बात नहीं है.

मैं बंधुआ मजदूर हूं- श्याम रजक 

वहीं इससे पहले श्याम रजक ने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है. मैं दलित समाज से हूं. दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं.

बहन को दी गाली – तेज प्रताप 

तेजप्रताप यादव ने राजद की कार्यकारिणी की बैठक से बाहर निकलने के बाद कहा कि श्याम रजक ने हमको गाली दिया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे पीए ने कार्यक्रम के बारे में श्याम रजक से पूछा तो उन्होंने, उनको गंदी-गंदी गालियां दी. तेज प्रताप ने श्याम रजक पर उनकी बहन के नाम से भी गाली देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग आरएसएस के एजेंट है. ऐसे लोगों को हम संगठन से बाहर निकालने का काम करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel