23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में दो बाइक को डंफर ने कुचला, श्रावणी मेले में झूला लगाने जा रहे थे दोनों

Road Accident: झूला व्यवसायी कंचनपुर निवासी अनवर अंसारी और उसके सहयोगी नीतीश कुमार की हसपुरा प्रखंड के अमझर मेला जानेके दौरान जलपुरा गांव के पास डंफर और बाइक में हुए आमने सामने की टक्कर में मौत हो गई है.

Road Accident: पटना. श्रावणी मेले में झूला लगाने जा रहे दो बाइक सवार को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर स्थित जलपुरा गांव के पास हुए इस हादसे के बाद डंफर चालक भाग गया. इस हादसे में बिहटा थाने के कंचनपुर निवासी मो. इस्माइल के बेटे 51 वर्षीय अनवर अंसारी और योगेंद्र यादव के बेटे 23 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत हो गयी है.

झूला व्यवसाय से जुड़ा था अनवर

बताया जाता है कि कि अनवर झूला व्यवसाय से जुड़ा हुआ था. वह मेला-बाजार में झूला लगाकर अर्थोपार्जन करता था. इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता रहा था. वह अपने साथी नीतीश के साथ बाइक से औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के अमझर स्थित मजार पर सावन महीने में लगनेवाले मेले में झूला लगाने के लिए घर से निकला था. अभी वह पालीगंज थाने के जलपुरा गांव के पास पहुंचा ही था कि महाबलीपुर की और से आ रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार अनवर और नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

आमने सामने की हुई टक्कर

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि झूला व्यवसायी कंचनपुर निवासी अनवर अंसारी और उसके सहयोगी नीतीश कुमार की हसपुरा प्रखंड के अमझर मेला जानेके दौरान जलपुरा गांव के पास डंफर और बाइक में हुए आमने सामने की टक्कर में मौत हो गई है. घटना के बाद सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इससे सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही. इस बीच सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel