Bihar News: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का खेल जारी है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सप्तक्रांति एक्सप्रेस में छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस दौरान टीम ने एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार महिला की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट निवासी नूरजहां खातून के रूप में हुई है. महिला के पास से हरे रंग के ट्रॉली बैग और काले एयर बैग में छुपाकर ले जाई जा रही शराब की 22 बोतलें बरामद हुईं. इनमें 750 एमएल की सिग्नेचर और रॉयल चैलेंज ब्रांड की शराब शामिल है.
आरपीएफ ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस की एसी बोगी में महिला तस्कर शराब की खेप लेकर यात्रा कर रही है. सूचना मिलते ही पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर टीम ने जाल बिछाया. टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह, राकेश कुमार, जवान रामायण महतो और महिला सिपाही प्रीति कुमारी शामिल रहीं.
एसी-वन बोगी से यात्रा कर रही थी महिला तस्कर
जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, महिला तस्कर एसी-वन बोगी से दोनों बैग लेकर निकासी द्वार की ओर बढ़ने लगी. पुलिस को देखते ही महिला घबरा गई और बैग छोड़कर भागने की कोशिश करने लगी. लेकिन महिला सिपाही प्रीति कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए उसे दौड़कर दबोच लिया.
आरपीएफ ने राजकीय रेल थाना को सौंपा
आरपीएफ ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद महिला तस्कर और जब्त शराब को बापूधाम राजकीय रेल थाना को सौंप दिया है. इस कार्रवाई के बाद रेलवे परिसर में शराब तस्करी को लेकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बढ़ गई है.
Also Read: 15 दिन में माफी नहीं तो केस! पप्पू यादव, रोहिणी आचार्या समेत इन नेताओं को BJP लीगल सेल का नोटिस