24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: सुलतानगंज से देवघर मंदिर तक का नजारा, पहली सोमवारी पर उमड़ी लाखों कांवरियों की भीड़

PHOTOS: सावन की पहली सोमवारी पर सुलतानगंज से बाबा मंदिर तक लाखों कांवरियों की भीड़ उमड़ी हुई है. गंगा घाट से लेकर बाबा मंदिर तक शिवभक्तों से पूरा माहौल बना हुआ है. देखिए आज की खास तस्वीर

श्रावणी मेला 2025 के दौरान शिवभक्त बाबाधाम रवाना हो रहे हैं. सावन महीने की पहली सोमवारी आज है. उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरने शिवभक्त बड़ी तादाद में सुलतानगंज पहुंचे हैं. एक दिन पहले यानी रविवार को ही कांवरियों का जत्था अजगैबीनगरी पहुंचने लगा. रात से ही कांवरियों की लंबी कतार लगी रही. सुबह-सुबह कांवरियों ने गंगा जल भरा और देवघर के लिए पैदल रवाना हो गए. सुलतानगंज का नमामि गंगे घाट बोल-बम और हर-हर महादेव के नारे से गूंजता रहा.

सुलतानगंज में उमड़े शिवभक्त

सावन की पहली सोमवारी को जलभरने पहुंचे कांवरियों के नारे अजगैबीनगरी में गूंजती रही. सुलतानगंज से रविवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात दस बजे तक 1,67,409 कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. वहीं सुबह भी गंगा घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ती दिखी. गंगा स्नान के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगी दिखी.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से 9 लोगों की मौत, कांवरिया और बाइक सवारों पर भी गिरा ठनका

3Aaae9B4 7Fee 4614 Ab5F 4F61C68F26C3
सुलतानगंज गंगा घाट

सुलतानगंज गंगा घाट पर लगी लंबी कतार

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग और लाइटिंग आदि की विशेष व्यवस्था की गयी है. 100 से अधिक महिला डाकबम भी बाबाधाम के लिए रवाना हुई है. 4000 से अधिक पुरुष कांवरिया डाकबम गए हैं. यह रविवार की रात 10 बजे का आंकड़ा है.

Whatsapp Image 2025 07 14 At 6.52.23 Am 1
सुलतानगंज गंगा घाट

पुलिस की कड़ी निगरानी

नमामि गंगे घाट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रावणी मेले की भीड़ में कांवरियों के वेश में चोर भी सक्रिय रहते हैं. इसे लेकर सुरक्षाकर्मी पैनी निगाह से निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. रविवार को भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत खुद सुलतानगंज में कैंप करते दिखे हैं.

Whatsapp Image 2025 07 14 At 6.52.24 Am
निगरानी करती पुलिस

कांवरिया पथ भी शिवभक्तों से पैक

कांवरिया पथ भी शिवभक्तों से खचाखच भरा हुआ है. मौसम इन दिनों करवट ले रहा है. कहीं तीखी धूप तो कहीं छांव के बीच कांवरिये भोलेनाथ का नारा लगाते हुए देवघर रवाना हुए हैं.

Screenshot 2025 07 12 112140 1
कांवरिया पथ

बाबा मंदिर में सुबह-सुबह उमड़ी भीड़

सावन की पहली सोमवारी पर बाबाधाम भी शिवभक्तों से पैक दिखा. अहले सुबह 4 बजे से ही कांवरियों की भीड़ बाबामंदिर में बढ़ती दिखी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel