26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारदा सिन्हा के बेटे ने छठ व्रतियों से की ये मार्मिक अपील- छठ में एक डाला मां का भी उठे…

Sharda Sinha Health Update: बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा के बेटे ने अपनी मां के लिए मार्मिक अपील की है. उन्होंने कहा कि इसबार एक डाला मां का भी उठे... जानिए और क्या कुछ बोले...

Sharda Sinha Health Update: पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत फिर एकबार अधिक बिगड़ गयी है.दिल्ली एम्स में इलाजरत शारदा सिन्हा की सेहत सोमवार को बिगड़ने लगी तो उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. मंगलवार को शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन ने एम्स से अपनी मां की सेहत का अपडेट दिया. फेसबुक लाइव आकर उन्होंने लोगों से बेहद मार्मिक अपील की है. उन्होंने आग्रह किया कि इस बार हर घर से एक डाला उनकी मां के नाम का भी उठे.

पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा का जाना हाल

शारदा सिन्हा की हालत नाजुक है. पूरा देश उनके लिए दुआ और प्रार्थना में जुटा है. एकतरफ जहां छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं दूसरी ओर अपने गाये छठ गीतों से लोगों के हृदय को छूने वाली बिहार की गायिका शारदा सिन्हा के सेहत की चिंता भी लोगों को है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन को फोन किया और उनकी मां की सेहत की जानकारी ली. पीएम मोदी ने अंशुमन का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि छठ मां सब ठीक करेंगी. एम्स के डायरेक्टर से भी पीएम ने बात की.

ALSO READ: Sharda Sinha Health: वेंटिलेटर पर अचेत लेटीं शारदा सिन्हा को जब बेटे ने पुकारा, ये था रिएक्शन…

मां के लिए भी डाला उठे… अंशुमन की मार्मिक अपील

वहीं शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने फेसबुक लाइव के जरिए मार्मिक अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि ये नाजुक वक्त है. मां जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं. आप सब सपोर्ट किजिए. छठ का वक्त है. आज नहाय खाय का दिन है. आज हम सब मां के गाने सुन-सुनकर पर्व मनाते थे. आज यह ठानिए कि इस बार छठ में हर हाथ और हर छठ व्रती के डाले में एक दुआ मां के लिए भी हो. कुछ प्रसाद उसमें मां के लिए भी हो. उनके लिए भी डाला उठे. ऐसा मनाइए छठ उनके लिए. उन्होंने जो सेवा की है उसका सम्मान किजिए. गलत और भ्रामक खबर नहीं फैलाएं. मां अभी लड़ रही हैं.

अंशुमन ने बताया- कैसी है अभी शारदा सिन्हा की तबीयत

अंशुमन ने बताया कि सोमवार को मां की आंख पूरी तरह बंद थी. वो भी घबराए हुए थे. बताया कि मां अभी भी वेंटिलेटर पर अचेत अवस्था में ही हैं. वो अभी जिंदगी और मौत से लड़ रही हैं. लेकिन डॉक्टर से अनुमति लेकर मंगलवार की सुबह जब उनके पास गया और उनसे बात करने की कोशिश की तो उनकी आंखों की पुतलियों में बेहद कम ही सही लेकिन हरकत दिखी. मैंने उन्हें बताया कि मम्मी पूरा देश आपके लिए पूछ रहा है. प्रधानमंत्री जी ने फोन करके आपके बारे में पूछा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel