24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: चाय-सिगरेट का पैसा मांगना बना जान का सौदा!बाढ़ में दुकानदार को मारी गोली

Patna: बिहार के बाढ़ में चाय-सिगरेट का पैसा मांगना एक दुकानदार को महंगा पड़ गया. आरोपी ने कट्टा निकालकर गोली चला दी, जिससे दुकानदार घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया और ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया.

Patna: पटना के नजदीक बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र स्थित लछुचक एनएच किनारे एक चाय दुकान पर मामूली विवाद खूनी हिंसा में बदल गया. रविवार देर शाम, दुकानदार सोहन कुमार ने ग्राहकों से चाय और सिगरेट का पैसा क्या मांगा, अपराधियों ने कट्टा निकालकर गोली चला दी. गोली दुकानदार के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.

लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई, अपराधी गंभीर रूप से घायल

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया. गुस्से से उबलते लोगों ने ईंट-पत्थर से उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घायल अपराधी की पहचान हरदयाल बिगहा गांव निवासी नगीना यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है.

मौके से बरामद हुई पिस्तौल और खोखा, पुलिस हिरासत में इलाज जारी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा, खोखा और एक गोली जब्त की है. गंभीर रूप से घायल पप्पू को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.

Also Read: बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! 23 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट

पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द जाएगी जेल

बाढ़ SDPO दो अभिषेक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में चाय पीने और पैसे को लेकर विवाद सामने आया है. घायल आरोपी को ठीक होते ही जेल भेजा जाएगा. फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel