Patna: पटना के नजदीक बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र स्थित लछुचक एनएच किनारे एक चाय दुकान पर मामूली विवाद खूनी हिंसा में बदल गया. रविवार देर शाम, दुकानदार सोहन कुमार ने ग्राहकों से चाय और सिगरेट का पैसा क्या मांगा, अपराधियों ने कट्टा निकालकर गोली चला दी. गोली दुकानदार के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.
लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई, अपराधी गंभीर रूप से घायल
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए एक हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया. गुस्से से उबलते लोगों ने ईंट-पत्थर से उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घायल अपराधी की पहचान हरदयाल बिगहा गांव निवासी नगीना यादव के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है.
मौके से बरामद हुई पिस्तौल और खोखा, पुलिस हिरासत में इलाज जारी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कट्टा, खोखा और एक गोली जब्त की है. गंभीर रूप से घायल पप्पू को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है.
Also Read: बिहार के इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! 23 जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट
पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द जाएगी जेल
बाढ़ SDPO दो अभिषेक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जांच में चाय पीने और पैसे को लेकर विवाद सामने आया है. घायल आरोपी को ठीक होते ही जेल भेजा जाएगा. फिलहाल मामले की पूरी जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.