Shravani Mela 2025: गया रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष गूंजते रहे. गया, पटना और छपरा रेलवे स्टेशन से देवघर और जसीडीह जाने वाली ट्रेनों में कांवरियों के जोश और उत्साह ने माहौल भक्तिमय कर दिया. सावन मास के पहले दिन गया से जसीडीह और वंदे भारत के साथ-साथ श्रावणी स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग तेज हो गयी. सावन मास के पहले ही दिन दस हजार रुपये से अधिक की टिकटें बिकीं, जिससे रेलवे के राजस्व में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
गया से देवघर और जसीडीह के लिए चल रही तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
बाबाधाम जाने वाले कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. गया से देवघर और जसीडीह के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है. आरपीएफ और रेल पुलिस की टीम विशेष सतर्कता बरत रही है, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. गौरतलब है कि पिछले साल कांवरियों के वेश में मोबाइल चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस बार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष बल तैनात किये गये हैं, जो यात्रा के दौरान कांवरियों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रख रहे हैं.
सावन शुरू होते ही ट्रेनों में उमड़ी कांवरियों की भीड़
सावन की शुरुआत के साथ ही बाबा भोलेनाथ के भक्तों की आस्था का सैलाब छपरा जंक्शन पर उमड़ने लगा है. शुक्रवार को काठगोदाम से हावड़ा जा रही काठगोदाम, हावड़ा एक्सप्रेस, बलिया, सियालदह पूर्वांचल एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस, छपरा-सियालदह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में कांवरियों की भारी भीड़ देखी गयी. ट्रेन के स्लीपर, एसी और जनरल कोच सभी पूरी तरह कांवर यात्रियों से खचाखच भरे नजर आये. अधिकतर कांवरिये कंधों पर कांवर लिए, गेरुआ वस्त्र पहने और बोल बम के नारों के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. कई यात्री ट्रेन के फर्श पर बैठे नजर आये. जबकि, कुछ दरवाजों के पास खड़े होकर ही यात्रा करते दिखे. जंक्शन पर सुबह से ही कांवरियों की आवाजाही तेज रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती बढ़ायी गयी थी. यात्रियों की मदद के लिए रेलकर्मियों की ड्यूटी स्टेशन के अलग-अलग हिस्सों में लगायी गयी थी.
कई जिलों से पहुंचे कांवरिया
छपरा होकर गुजरने वाली ट्रेनों से सीवान, गोपालगंज, बलिया, सिवान सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवघर की ओर जा रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि वे सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर जलार्पण के लिए जा रहे हैं. हालांकि भीड़ अधिक होने के कारण यात्रियों को जगह-जगह धक्का-मुक्की और भीषण गर्मी में असुविधा का सामना करना पड़ा. कई ट्रेनों में सीट कन्फर्म नहीं होने के कारण लोग जनरल कोच में घुसने को मजबूर दिखे. रेल प्रशासन के द्वारा सावन के दौरान कांवरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर विशेष ट्रेनें भी चलायी जा सकती हैं.