23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Special Train: रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन 

Special Train: बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे की ओर से उन सभी यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.

Special Train: बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है. दरअसल, मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच स्पेशल ट्रेन 05283/05284 के चलाने का ऐलान किया गया है. बता दें कि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ये बड़ा निर्णय लिया गया है. वहीं, यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन यानी कि, शुक्रवार को चलाई जाएगी. रेलवे की ओर से की गई इस घोषणा से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिली. 

क्या है ट्रेन की टाइमिंग ?

ट्रेन की टाइमिंग की बात की जाए तो, गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 16 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी की ट्रेन संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार सुबह 7:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.   

19 मुख्य स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज

बता दें कि, यह ट्रेन पूरे 19 मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी. उन स्टेशनों में शामिल है- बापूधाम मोतीहारी, नरकटियागंज जंक्शन, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, सगौली, बेतिया, हरिनगर, बगाहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर और मुरादाबाद. यह भी जानकारी दे दें कि, इस ट्रेन में थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच होंगे, जिससे लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी. तो वहीं, यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

Also Read: Bihar Chunav: इस सीट पर जनसुराज ने फाइनल किया उम्मीदवार! PK के दांव से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel