26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTOS: भागलपुर में SPG ने थामी सुरक्षा की कमान, पीएम मोदी की रैली में VVIP के लिए भी बने कड़े नियम

PM Modi Bhagalpur Rally: पीएम मोदी के भागलपुर दौरे को लेकर एसपीजी की टीम दिल्ली से भागलपुर पहुंची और सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ली. हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा कड़ी की गयी.

पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं. जहां किसान सम्मान जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है. हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. वहीं एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में पीएम के कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. एसएसपी भागलपुर भी इस बैठक में शामिल रहे. उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था एएसएल की बैठक हुई. मंच, हेलीपैड, हैंगर, बैरिकेडिंग, पार्किंग, वीवीआइपी पास आदि को लेकर भी समीक्षा की गयी.

एसपीजी ने थामा मोर्चा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपीजी की टीम भागलपुर पहुंच चुकी है. सुरक्षा व्यव्सथा को लेकर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी है. दिल्ली से भागलपुर पहुंची एसपीजी की टीम ने हवाई अड्डा परिसर की सुरक्षा की कमान थाम ली है. यहीं पीएम मोदी की जनसभा होने वाली है. रेंज आइजी विवेक कुमार भी शुक्रवार को हवाई अड्डा पहुंचे थे. एसपीजी के अधिकारियों ने रेंज आइजी सहित डीएम और एसएसपी के साथ पीएम सिक्युरिटी को लेकर बातचीत की.

ALSO READ: ड्राइवर को आयी झपकी तो बिहार के 10 लोगों को काल ने निगला, महाकुंभ से लौट रहा कई परिवार एकसाथ उजड़ा

Ds
हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी, एसपीजी टीम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी

हवाई अड्डा परिसर पूरी तरह सील

24 फरवरी सोमवार को पीएम का कार्यक्रम है. इस दिन तक के लिए हवाई अड्डा के आसपास के इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. कार्यक्रम के एक दिन पहले तक यानी रविवार तक किसी को भी हवाई अड्डा मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी है.

Screenshot 2025 02 22 110455
हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी, एसपीजी टीम एवं जिला प्रशासन के अधिकारी

सख्त जांच के बाद ही होगी VVIP की भी एंट्री

कार्यक्रम के दिन विशेष सुरक्षा जांच से लोगों को गुजरना होगा. उसके बाद ही वीवीआइपी, वीआइपी, कार्यकर्ता और श्रोताओं को हवाई अड्डा में एंट्री मिलेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से अतिरिक्त सुरक्षा संबंधित संसाधन भी इसे लेकर मंगवाए गए हैं. डॉग स्क्वॉयड ने शुक्रवार को पूरे हवाई अड्डा परिसर की जांच की.

Whatsapp Image 2025 02 22 At 11.38.50 Am
हवाई अड्डा मैदान गेट

भागलपुर में बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

बता दें कि 24 फरवरी के लिए भागलपुर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा. इस दिन कई रूटों पर वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लागू रहेगा. पीएम मोदी के कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel