24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: पीएम मोदी ने लखपति दीदियों के वर्कशॉप में क्यों बिहार की इस महिला की तारीफ

मुजफ्फरपुर के मड़वन की रहने वाली कम पूंजी में कारोबार शुरू करने वाली खुशबू देवी की कहानी केंद्र सरकार को पसंद आयी तो इन्हें समृद्धि कार्यशाला में शामिल किया गया और पीएम ने इनके कार्यों की तारीफ की.

success story मुजफ्फरपुर के मड़वन की रहने वाली खुशबू देवी को पीएम ने शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम में तारीफ की. वह देश की लखपति दीदियों को वीसी के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जीविका से जुड़ी खुशबू देवी को छोटे से कारोबार से राज्य स्तर पर पहचान बनाने के लिए बधाई दी और निरंतर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया.

तीन हजार की पूंजी से ने काम शुरू किया था

मड़वन के रूपवारा पंचायत की रसूलपुर गॉव की रहने वाली खुशबू देवी लखपति दीदी बन गयी है. वह 2013 में जीविका के गंगा समूह से जुड़ कर तीन हजार की पूंजी से नेट से मच्छरदानी बनाने का काम शुरू किया था. इसके बाद जीविका द्वारा संचालित इनक्यूबेशन फंड के माध्यम स दो लाख 67000 रुपये का ऋण दिया गया. इसके बाद खुशबू देवी ने कारोबार को आगे बढ़ाया. इनका चयन केंद्र सरकार की ओर से समृद्धि कार्यशाला में हुआ था. पीएम ने इनके कार्यों को जाना और अपने संबोधन में प्रोत्साहित किया


62 लोगों को मिला रोजगार

खुशबू देवी ने बताया अब उनकी कंपनी द्वारा बनायी गयी मच्छरदानी पूरे प्रदेश में जा रही है. करीब 62 लोग उनके यहां काम कर रहे हैं. हर दिन इनकी कंपनी से मच्छरदानी की आपूर्ति हो रही है. खुशबू ने बताया कि विभिन्न जिलों से प्राप्त ऑर्डर के अनुसार वह मच्छरदानी की आपूर्ति कर रही हैं.

जीविका के संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि खुशबू देवी की कहानी पीएमओ को भेजी गयी थी. एक छोटे से गांव में कम पूंजी में कारोबार शुरू करने वाली खुशबू देवी की कहानी केंद्र सरकार को पसंद आयी तो इन्हें समृद्धि कार्यशाला में शामिल किया गया और पीएम ने इनके कार्यों की तारीफ की. राजीव रंजन ने बताया कि जिले में अब डेढ़ लाख जीविका दीदी लखपति हो चुकी हैं. जीविका दीदियां लगातार अपने मुकाम की ओर अग्रसर हैं.

जीविका दीदियां अपनी मेहनत से लगातार आगे बढ़ रही हैं. कारोबार और कृषि का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं हैं, जिसमें जीविका दीदियों ने पहचान नहीं बनायी है. इनके कार्यों की अब सरकार भी तारीफ कर रही है. ऐसे ही मेहनत से अन्य जीविका दीदियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel