21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में महिला को तलवों में कील ठाेंक कर मारा तो बमके तेजस्वी, पूछा- ये रामराज की मंगलकारी घटना?

Bihar News: बिहार के नालंदा में एक महिला को बर्बरता से मौत के घाट उतारा तो बिहार की राजनीति इस घटना से गरमायी है. तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है.

बिहार के नालंदा जिले में एक महिला का शव बरामद हुआ है जिसमें महिला के तलवे में 9 कील ठोके हुए मिले हैं. बिहारशरीफ के चंडी थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे बहादुरपुर गांव के पास गड्ढे में शव मिलने की बात सामने आयी है. बर्बर तरीके से हुई इस हत्या से बिहार की राजनीति भी गरमायी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा है. विधानसभा के बाहर राजद विधायक ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा

तेजस्वी यादव ने इस हत्या को मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया के जरिए सरकार को घेरा. उन्होंने लिखा कि महिला अत्याचार और उत्पीड़न में बिहार शीर्ष राज्यों में है. वहीं नालंदा में यह घटना होने के कारण सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला भी बोला. तेजस्वी ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए तंज कसा कि भाजपा इसे राम राज्य की मंगलकारी घटना बताएगी. उसके बाद वो 15वीं शताब्दी की याद दिलाएगी.

ALSO READ: तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लालू का तगड़ा फॉर्मूला तैयार! बिहार के बड़े वोट बैंक को साधने की कर ली तैयारी

Screenshot 2025 03 06 125040
तेजस्वी यादव का ट्वीट (x)

राजद विधायक ने सीएम से मांगा इस्तीफा

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में सभी लोग असुरक्षित हैं. सीएम नीतीश कुमार को लाचार बताते हुए राजद विधायक ने कहा कि ये सरकार जबरदस्ती चल रही है. उन्होंने इस दौर को हैवानियत का दौर बताते हुए मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की.

क्या है मामला?

दरअसल, बिहारशरीफ में एक महिला का शव हाइवे किनारे एक गड्ढे से मिला है. महिला के दोनों तलवों में कुल 9 कील ठोके गए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारा गया होगा. पूरा शरीर जख्म से भरा हुआ मिला है. हालांकि अभी युवती की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel