24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती हुई कम, अब रात में सड़कों पर और तेज दौड़ेगी पुलिस की गाड़ी

चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती हुई कम, अब रात में सड़कों पर और तेज दौड़ेगी पुलिस की गाड़ी

चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती हुई कम, अब रात में सड़कों पर और तेज दौड़ेगी पुलिस की गाड़ी संवाददाता4पटना लॉकडाउन में छूट के बाद 1 जून से अनलॉक वन शुरू हो गया है. बाजार खुलने एवं व्यापारिक कारोबार पटरी पर लौटने के बाद अपराधियों की सक्रियता भी बढ़ेगी. ऐसे में अपराध नियंत्रण पुलिस के लिए चुनौती साबित होगा. इसको देखते हुए लॉकडाउन के दौरान शहर के चौक-चौराहों पर लगे पुलिस के अतिरिक्त बल की तैनाती कम कर दी गयी है. उन जवानों को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्ती में लगा दिया गया है. आइजी रेंज संजय सिंह ने सभी थानेदारों को रात की गश्ती और तेज करने के निर्देश दिया है, ताकि आम लोगों की सुरक्षा के साथ ही रात नौ बजे के बाद कर्फ्यू के नियम का पालन पूरी तरह से कराया जा सके. बताया जा रहा है कि आठ जून से मंदिर, मस्जिद व रेस्टोरेंट, होटल खुल जायेंगे, जिसके बाद लोगों की भीड़ और अधिक बढ़ जायेगी, जिसको देखते हुए विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा गया है. छिनतई एवं लूट की घटना को लेकर संवेदनशील कंकड़बाग, न्यू बाइपास, पाटलिपुत्र, मीठापुर, पीरबहोर आदि सड़क मार्गों पर विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा गया है. नाव का परिचालन शुरू होते ही दीघा थाना क्षेत्र के जेपी पुल और गंगा किनारे अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के लिए कहा गया है. बैंकों की सुरक्षा को लेकर दिन के समय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बैंक की शाखा एवं वित्तीय संस्थानों के आसपास सघन चौकसी एवं गश्ती करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. शहर के जीएम रोड, न्यू मार्केट, पटना मार्केट, खेतान मार्केट, राजाबाजार आदि मुख्य बाजारों में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती रहेगी.कोट : क्या कहते हैं आइजी लॉकडाउन के कारण बाजार बंद रहने एवं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहने से लूट, छिनतई जैसी आपराधिक घटनाएं बहुत कम हुई थीं. अनलॉक वन शुरू होने के बाद सभी दुकानें खुल गयी हैं, अब सड़कों पर पहले की तरह गाड़ियों की चहल-पहल शुरू हो गयी है. इसको देखते हुए सभी थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्र में सघन गश्ती एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही रात नौ बजे के बाद अगर कर्फ्यू का कोई पालन नहीं करता पाया गया, तो सीधे कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. संजय सिंह, रेंज आइजी पटना

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel