27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: झोपड़ी में सो रहे परिवार को काल ने घेरा, जिंदा जले दो मासूमों की मौत

Patna News: पटना के गौरीचक इलाके में देर रात एक झोपड़ी में लगी भीषण आग ने दो मासूमों की जान ले ली. सन्नी कुमार (8) और आदित्य कुमार (4) की जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. परिवार के पास कोई मदद नहीं आई, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

Patna News: पटना के गौरीचक इलाके में देर रात झोपड़ी में लगी भीषण आग ने दो मासूमों की जिंदगी छीन ली. इस हादसे में 8 साल के सन्नी कुमार और 4 साल के आदित्य कुमार की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. घटना जनकपुर मोड़ के पास की है, जहां आग ने आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

बचाने वाला कोई नहीं, बेबस रहा परिवार

पीड़ित परिवार सुधीर नट और विजेंद्र नट ने बताया कि वे झोपड़ी में कई सालों से रह रहे थे. रात को सोते समय अचानक आग लगी, और कुछ ही देर में लपटों ने पूरे घर को घेर लिया. जान बचाने के लिए सभी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन दो मासूमों को नहीं बचाया जा सका. इस हादसे में पूरा घर जलकर राख हो गया, और परिवार सड़क पर आ गया.

मदद को कोई नहीं आया, प्रशासन भी बेखबर

परिवार का कहना है कि कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. आग से सब कुछ जलकर खाक हो गया, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली.

फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद बुझाई आग

घटना की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था.

ये भी पढ़े: बिहार में ताबड़तोड़ एनकाउंटर का दौर शुरू, टॉप-10 अपराधियों का लिस्ट तैयार

कैसे लगी आग? जांच जारी

गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. संभावना है कि चूल्हे में बची चिंगारी से आग लगी हो, लेकिन सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel