Vande Bharat Train: गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर तिथि तय हो गयी है. आगमी 20 जून से गोरखपुर वाया बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते पटना के लिए वंदे भारत चलेगी. जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किये जाने की संभावना है. हालांकि रेलवे प्रबंधन ने वंदे भारत के परिचान को लेकर समय सारणी तय होने की पुष्टि नहीं की है. बताया जाता है कि वंदे भारत एक्सप्रेस का गोरखपुर से पटना के बीच आठ स्टेशनों पर ठहराव की संभावना है.
इन स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
गोरखपुर से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव जिन रेलवे स्टेशनों पर होगा, इनमें सिसवा बाजार स्टेशन, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जं, हाजीपुर, पाटलीपुत्र व पटना जक्शन निर्धारित है. इसको लेकर जो सूचना वायरल हो रहा है, उसके अनुसार वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6 बजे खुलेगी और बापूधाम मोतिहारी 9.07 बजे पहुचेगी. यह ट्रेन पटना जक्शन दिन के 12 बजे पहुंचेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी
वहीं पटना जक्शन से कुछ घंटा के अंतराल के बाद गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी. रेलवे जोन हाजीपुर के जन संपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने पूछने पर बताया कि गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर अधिसूचना जारी की गयी है. कहा कि रेलवे बोर्ड से ट्रेन के परिचालन को लेकर टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है.
Also Read: Flood in bihar: बिहार के बागमती नदी में आयी बाढ़, पानी की तेज धार में बह गया पुल, आवागमन ठप