27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में पिछले 6 महीनों में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए 38 सरकारी अफसर, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 2025 में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। सिर्फ छह महीने में 34 ट्रैप केस दर्ज हुए और 38 अफसरों को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा गया। छुट्टी के दिन भी कार्रवाई ने चौंकाया है.

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग अब केवल नारा नहीं, ज़मीनी हकीकत बन चुकी है. निगरानी विभाग ने साल 2025 के शुरुआती सिर्फ साढ़े पांच महीनों में वह कर दिखाया है जो पिछले दो सालों में भी नहीं हो सका.
जनवरी से 18 जून 2025 तक कुल 34 ट्रैप केस दर्ज किए गए, जिनमें 38 सरकारी अफसरों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. इससे भी चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि इन मामलों में अब तक 14,80,600 रुपए की घूस राशि बरामद हो चुकी है.

2025 बना रिकॉर्ड वाला साल

निगरानी विभाग के आंकड़े बताते हैं कि 2024 में पूरे साल भर में महज 8 ट्रैप केस ही दर्ज किए गए थे, जबकि 2023 में यह संख्या 29 रही थी. 2025 में महज 6 महीनों में 34 ट्रैप केस, यानी पिछले साल के मुकाबले 325% ज्यादा कार्रवाई और यह सिलसिला यहीं नहीं रुका कुल केस की तुलना में 2023 से अब तक 17% ज्यादा ट्रैप केस हो चुके हैं.

पुलिस से लेकर बिजली विभाग तक कोई नहीं बचा

निगरानी ने जिन अफसरों को गिरफ्तार किया है, वे बिहार पुलिस, शिक्षा विभाग, राजस्व, निबंधन कार्यालय, बिजली विभाग और ग्रामीण विकास जैसे अहम महकमे से जुड़े हैं. यानी राज्य सरकार के रोजमर्रा के संचालन से जुड़े हर अहम विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं, और अब वे निगरानी के निशाने पर हैं.

Also Read: पति की मौत के पांच मिनट बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, बेटे ने एक ही चिता पर मां-पिता का किया अंतिम संस्कार

निगरानी विभाग ने पिछले 6 महीनों कार्रवाई की

  • ट्रैप केस दर्ज : 34
  • लोकसेवक गिरफ्तार: 38
  • बरामद रिश्वत की राशि: 14,80,600 रुपए
  • संबंधित विभाग: पुलिस, शिक्षा, राजस्व, बिजली, निबंधन, ग्रामीण विकास
Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel