Bihar Train News: प्रयागराज महाकुंभ के समापन में महज एक सप्ताह बाकि है लेकिन बिहार से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. पटना व भागलपुर जंक्शन समेत तमाम छोटे-बड़े प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. इधर, तकनीकी कारणों से रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस समेत दर्जन भर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि कई ट्रेनों के रूट चेंज किए गए हैं.
विक्रमशिला एक्सप्रेस 21 फरवरी तक रद्द
प्रयागराज स्टेशन पर महाकुंभ श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को अब 21 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन दोनों तरह से कैंसिल की गयी है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन दिल्ली से भी यह ट्रेन 21 फरवरी तक नहीं खुलेगी.
ALSO READ: Photos: खिड़की से ट्रेन में घुस जाएंगे, महाकुंभ तो जाएंगे… स्पाइडरमैन बनी बिहार की महिलाओं को देखिए
एक दर्जन ट्रेनें रद्द, 7 ट्रेनों के मार्ग बदले गए
रेलवे ने कई और ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पुरुषोत्तम, बीकानेर-हावड़ा, कालका-हावड़ा, जम्मूतवी-टाटा, अहमदाबाद-बरौनी, इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि 7 ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं. मानिकपुर-प्रयागराज, छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनुर-औड़िहार और अन्य रास्ते से चलाने का निर्णय लिया गया है.
ट्रेनें 15 घंटे तक चल रही लेट
इधर, ट्रेनों की लेटलतीफी भी कम नहीं हो रही है. ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. जिससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है. प्रयागराज के रास्ते पटना जंक्शन पहुंचने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें मंगलवार को एक से 15 घंटे की देरी तक पहुंची. विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 घंटे की देरी से आयी. तेजस राजधानी और संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस भी 12 घंटे की देरी से पहुंची है.