22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में डबल मर्डर से मचा बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले के किऊल थाना क्षेत्र में लाखोचक के समीप ब्राह्मणी स्थान पहाड़ी पर दो युवकों के शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया. 18 फरवरी से लापता दोनों युवक अभिषेक उर्फ गोलू और मिक्कू कुमार के शवों की पहचान के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा. सड़क जाम कर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक के समीप ब्राह्मणी स्थान पहाड़ी पर दो युवकों के शव संदिग्ध हालत में बरामद हुए. मृतक युवक और किशोर 18 फरवरी से लापता थे और उनके परिवार वाले कई दिनों से उनकी तलाश कर रहे थे. शव मिलने की खबर जैसे ही इलाके में फैली, ग्रामीणों में भारी आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साए लोगों ने किऊल-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का सड़क जाम, प्रशासन के खिलाफ नाराजगी

शव मिलने की खबर के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने किऊल-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और मांग की कि जब तक पुलिस अधीक्षक (SP) मौके पर नहीं पहुंचते, तब तक सड़क जाम नहीं हटेगा. इस जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हुई.

SDPO ने दिलाया न्याय का भरोसा

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ शिवम कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाई जाएगी. प्रशासन की इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटाया.

विधायक ने जताया दुख, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक प्रह्लाद यादव ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और कहा कि यह बेहद दुखद घटना है. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही इलाके में बढ़ते शराब कारोबार को लेकर भी चिंता व्यक्त की और पुलिस से इसे जड़ से खत्म करने की अपील की.

मां की चीखें सुन लोग हुए भावुक

मृतकों की शिनाख्त बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के अभिषेक उर्फ गोलू और मिक्कू कुमार के रूप में हुई है. उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. अभिषेक की मां बबीता देवी अपने बेटे की एक झलक पाने के लिए चीख-चीखकर रो रही थीं, जिसे देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं.

बिहार के लखीसराय में दो शव मिलने से सनसनी, डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

पुलिस कई पहलुओं पर कर रही जांच

पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग या आपराधिक रंजिश की आशंका जता रही है. शवों की हालत बेहद भयावह थी. हत्या के बाद दोनों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए थे. एक सिर बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. वहीं, घटनास्थल के पास से एक बाइक भी मिली है जिससे जांच को और आगे बढ़ाया जा रहा है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel