Airport in bihar: भारत सरकार के उड़ान योजना में पूर्व से शामिल सुपौल के वीरपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और पुनःनिर्माण कार्य के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अलग-अलग विभागों के कुल 20 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट ने बिहार में छोटे एयरपोर्ट को विकसित करने को लेकर आये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की फैसले की जानकारी कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने दी.
इन जिलों से जल्द उड़ेंगे विमान
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से आये प्रस्ताव पर विचार करते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने सुपौल के वीरपुर, मधुबनी, बाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय विमान प्राधिकरण नई दिल्ली और बिहार सरकार के बीच समझौते को मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी प्रदान की गई.
150 करोड़ रुपये की स्वीकृति
कैबिनेट की बैठक में हर हवाई अड्डे के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. यानी प्रत्येक हवाई अड्डे को 25-25 करोड़ रुपए आवंटित हुई है. वही पिछले दिनों भारतीय विमान प्राधिकरण नई दिल्ली से अधिकारियों की टीम ने सभी हवाई अड्डे निरीक्षण किया था. वीरपुर में भी दिल्ली से आई टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया था. अधिकारियों की टीम ने हवाई अड्डा के लिए उपलब्ध भूमि, रनवे की दिशा, फ्लाइट की लैंडिंग एवं टेक-आफ, परिसर में अवस्थित संरचना, हवाई अड्डा की परिधि में सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया था.
Also Read: Bihar Weather Alert: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दी बिहार में दस्तक, आज-कल भारी बारिश के आसार