वक्फ बिल (Waqf Bill ) बुधवार की देर रात करीब 1 बजे लोकसभा में पास हुआ.विधेयक के पक्ष में 288 तो विपक्ष में 232 वोट पड़े. बहुमत से बिल पास हो गया. अब राज्यसभा में इस बिल को पास होना है. वहीं विपक्ष के विरोध के बीच भाजपा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के पुराने भाषण को हथियार बनाया है.
वक्फ बिल पर लालू का पुराना भाषण सामने आया
वक्फ संसोधन विधेयक पर हुई मैराथन चर्चा के दौरान संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव का एक पुराना भाषण पढ़ा. जब 2010 में वक्फ संशोधन बिल पर लालू यादव ने कड़े कानून लाने की मांग की थी. तब लालू यादव ने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जे की बात सामने रखी थी.
ALSO READ: Video: ‘मोदी ने पूरी की लालू यादव की इच्छा…’, वक्फ बिल पर अमित शाह ने पुरानी मांग की दिलायी याद
अमित शाह ने लालू यादव का भाषण पढ़कर सुनाया
वक्फ संसोधन बिल का राजद ने विरोध किया है. वहीं बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव के 15 साल पुराने भाषण को पढ़कर सुनाया. अमित शाह ने विपक्ष को लालू के भाषण से घेरा. अमित शाह ने कहा कि ये लालू यादव की ही मांग थी कि वक्फ पर कड़ा कानून लाना चाहिए. उनकी मांग को मोदी जी ने पूरा कर दिया है.