23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather: सूर्य के दहकते ही तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

Bihar Weather: बिहार में सूर्य के दहकते ही तीखी धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई तक दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक और रात का 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है.

Bihar Weather: बिहार में मई की प्रचंड गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में मंगलवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा, लेकिन आर्द्रता 70 प्रतिशत रहने के कारण लोगों को 43 डिग्री सेल्सियस के बराबर गर्मी महसूस हुई. दोपहर 12 बजे तक आते-आते सड़कों से आंच जैसी निकलने लगी. दिन में तो लोग झुलसते ही रहे. मंगलवार की सुबह आठ बजे ही प्रदेश के कई जगहों पर तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. धीरे-धीरे सूरज चढ़ने पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. गर्मी से दिनभर लोग परेशान रहे. दोपहर 11 बजे से शाम 5 बजे तक सड़क पर निकले लोगों को धूप ने बेहाल कर दिया.

दोपहर में बच्चों की छुट्टी होने से खतरा

गोपालगंज जिला प्रशासन की ओर से जानलेवा गर्मी में स्कूलों के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. नतीजा है कि दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होने के कारण असल धूप में ही बच्चे घर लौट रहे. उनका चेहरा लाल हो जा रहा. कई जिलों में सुबह सात से 11:30 बजे स्कूल का टाइम तय कर दिया गया है.

अब अगले पांच दिनों में और सतायेगी गर्मी

अब मौसम काफी गर्मी वाला होगा. दिन भर तीखी धूप और गर्म हवा के थपेड़ों को सहने के साथ ही उमस भी बढ़ सकती है. 16 मई तक दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक और रात का 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. बुधवार से लू चलने की संभावना है. सोमवार की देर शाम तक उमस ने लोगों को बेचैन किया. वहीं देर शाम को मौसम का मिजाज बदला और तेज हवा के साथ कुचायकोट व सदर ब्लॉक के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई. इसके बाद भी गर्मी ने बहुत परेशान किया.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

लू चलने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. लोगों से अपील की गयी है कि संभव हो तो दोपहर में घर से बाहर न निकलें. अगर बाहर निकल रहे हैं, तो खूब पानी पीएं, खाली पेट न रहें, शराब और कैफीन से बचें, ठंडे पानी से नहाएं, सर ढकें, हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़ें, धूप में नंगे पैर न चलें और बहुत अधिक भारी काम नहीं करें.

लू लगने के लक्षण क्या हैं?

सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ शशि रंजन प्रसाद ने कहा कि उल्टी और मतली, जी मिचलाना, तेज बुखार, लूज मोशन, त्वचा का सूखना या गर्म होना, त्वचा का लाल होना, डिमेंशिया, सिरदर्द या चक्कर आना, मांसपेशियों में ऐंठन, बेहोशी, धड़कन तेज होना आदि लू लगने के लक्षण हैं. ऐसा होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जाएं.

Also Read: बिहार में कल से चलेगा आंधी पानी का दौर, IMD ने जारी की अलर्ट रहने की चेतावनी

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel