23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मंगलवार को आसमान से बरसेगा आग, बुधवार से आंधी पानी का शुरू होगा कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने अपना रुख बदल लिया और मौसम ने अपने आगामी भयानक गर्मी का तेवर भी स्पष्ट कर दिया है. आसमान में बादलों के आवाजाही के बीच राजस्थान के थार मरुस्थल से आने वाली गर्म हवाओं और अरब सागर से आने वाली हवाओं की नमी के मिश्रण से अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है.

Bihar Weather IMD Alert: बिहार में हीट इंडेक्स यानी उमस रेड जोन में पहुंच गया है. सोमवार को यह 58 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. मौसम का गर्मी वाला टॉर्चर 14 मई तक जारी रहेगा. वहीं 14 से 17 मई तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गयी है. इनमें राजधानी पटना भी शामिल है. हीट इंडेक्स की सामान्य स्थिति 50 प्रतिशत होती है. इससे अधिक होने पर गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो जाती है. सुबह आठ बजे के बाद से ही बेहिसाब धूप ने झुलसाना शुरू कर दिया था. कई दुकानों और घरों में लगी एयर कंडीशन कुछ देर चलने के बाद ट्रिप कर जा रही थी. धूप इतनी करारी थी कि रात 10 बजे तक हवा आग की लौ की तरह गर्म लग रही थी. डॉक्टरों के अनुसार, हीट इंडेक्स बढ़ने पर धूप में निकलने पर गश खाकर गिरने की संभावना बढ़ जाती है. बिहार मौसम सेवा केंद्र (IMD) के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम गति की हवा चलने की संभावान है. औरंगाबाद, अरवल, गया, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद,पटना और नालंदा जिलों के भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

मंगलवार से लू का अलर्ट

अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री ऊपर 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 13 मई से लेकर 16 मई तक लू चलने और भीषण गर्मी शुरू हो सकती है. इस दौरान दिन का तापमान भी 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. वहीं, रात का पारा 28 डिग्री को छू सकता है. डॉ सिंह ने कहा कि इन इलाकों में पूरे सप्ताह भर में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो गया है.

हीट इंडेक्स बढ़ने से आने लगते हैं चक्कर

हीट इंडेक्स बढ़ने से यदि व्यक्ति लगातार देर तक मेहनत करता है, तो उसे चक्कर आने लगते हैं. पानी की कमी से ऐसा होता है. साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत होने लगती है. मौसम विशेषज्ञ डॉ एसएन पांडेय के अनुसार, यदि सामान्य व्यक्ति लगातार पांच-छह घंटे तक बिना रुके काम करता है, तो उसे कुर्सी पर बैठे-बैठे चक्कर आ सकता है. इसी तरह यदि कोई पैदल चल रहा है और बीच में रुककर आराम नहीं कर रहा है, तो ऐसी स्थिति में वह चलते-चलते गश खाकर गिर सकता है. इसके लिए जरूरी है कि रुक-रुककर काम करें. बीच-बीच में पानी, शिकंजी या दूसरे पेय पदार्थ लेते रहें. शरीर को आराम भी देते रहें.

Also Read: पटना में एटीएम से 100 के बदले निकलने लगे 500 के नोट, टेक्निकल फॉल्ट की जांच में जुटी तकनीकी टीम

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel