Bihar Weather News: राजधानी समेत प्रदेश के मौसम का अलग मिजाज बना हुआ है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित पूरे राज्य में आंधी पानी का दौर शुरू हो जाएगा. हालांकि राज्य के अधिकांश भागों में गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बने रहने की संभावना है. 17 से 19 मई 2025 के दौरान राज्य में मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को राज्य में अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. पटना, जहानाबाद, भागलपुर, नालंदा, गया, सहरसा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बांका, कटिहार और मधेपुरा जिलों के भागों में हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है.
बिहार के किस जिले में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

हीट वेव से घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल
बिहार में हीट वेव का असर होने से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, इस दौरान बढ़ रही गर्मी के बीच बुधवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर रहा, लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व मौसम बदलाव होने के दौरान बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद लगातार बढ़ते तापमान से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. जहां सुबह 8 बजे के बाद गर्मी का असर बढ़ने लगता है, जब कि सुबह 10 बजे के बाद तेज धूप का असर परेशान करने लगता है, जिसके कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.
गर्मी में छोटे बच्चे का रखें विशेष ध्यान
बिहार में इन दिनों में हर कोई बढ़ती तपिश और धूप से परेशान है. छोटे-छोटे बच्चे, जिनकी इस बार पहली गर्मी है, उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. गर्मी से बच्चों को लू लगने, घमौरियां और त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं. इस कारण बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्यनारायण पासवान का कहना है कि गर्मी एक ऐसा मौसम है जो शरीर से पानी को खींच लेता है और डिहाइड्रेशन पैदा कर सकता है. नवजात शिशु सिर्फ मां का दूध पीते हैं और उन्हें इससे पोषण व डिहाइड्रेशन से राहत मिलती है. ऐसे में शिशु को थोड़ी-थोड़ी देर में दूध पिलाते रहना जरूरी है.