Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों संगम में डुबकी लगाने वालों की रोजाना करोड़ों लोग आ रहे हों. वीआईपी से लेकर आम लोग तक सभी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी महाकुंभ संगम घाट पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति की फोटो के साथ संगम में पवित्र स्नान किया. मेले में पहुंचने का वीडियो ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ज्योति अपने पति की फोटो को हाथ में पकड़े हैं और संगम में डुबकी लगा रहीं हैं. बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की इन दिनों बिहार की राजनीति में एंट्री करने की चर्चा हो रही है. उन्होंने ऐलान कर दिया है कि इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में वो जरुर उतरेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्योति सिंह जेडीयू के टिकट पर काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. देखें Video:
इसे भी पढ़ें: Patna Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला दानापुर, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली