21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘बिहार की जनता आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट’, तेजस्वी यादव का सरकार को समर्थन

बिहार: राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मौजूदा सीमा तनाव के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा, "हमने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे सरकार हो या विपक्ष, पूरा देश एकजुट है. इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए.

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है. एक बार नहीं, बल्कि कई बार हमारी सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. अगर पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटने के लिए कोई जिम्मेदार था, तो वह भारतीय सेना थी. यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि एकजुट होकर देश की सुरक्षा के लिए काम करने का है. हमारी सेना और हमारे जवान हर मोर्चे पर डटकर मुकाबला कर रहे हैं.

हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं: तेजस्वी

तेजस्वी ने मौजूदा सीमा तनाव के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का जिक्र करते हुए कहा, “हमने स्पष्ट रूप से कहा कि चाहे सरकार हो या विपक्ष, पूरा देश एकजुट है. इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए. भारतीय सेना पहले से ही पाकिस्तान को सबक सिखा रही है और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा जवाब दे रही है. हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं. आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में कोई समझौता नहीं होगा.”

इसे भी पढ़ें: पटना: महिला के लिवर का दाहिना हिस्सा काटकर सवेरा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बचाई जान, 6 घंटों तक चला ऑपरेशन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel