23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आमलोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक अमृत भारत ट्रेन का निर्माण किया है. इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल तक होगा. पीएम नरेंद्र मोदी इसे 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 12

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक जनवरी से दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को अयोध्या और दरभंगा के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस ट्रेन में आठ सामान्य श्रेणी के कोच और 12 स्लीपर कोच शामिल होंगे. इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच सप्ताह में 2 दिन होगा.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 13

दरभंगा से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को रवाना होगी. जबकि आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन चलेगी. फिलहाल एक रैक ट्रेन का दिया गया है. इसलिए एक जनवरी से सोमवार को दरभंगा से यह ट्रेन रवाना की जाएगी. जिससे नए साल में लोगों को ट्रेन की बेहतर सुविधा मिल पाएगी.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 14

ट्रेन के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आमलोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा, संरक्षित सफर के मापदंडों के साथ एलडब्ल्यूएस कोच युक्त पुश पुल रेक के साथ अमृत भारत ट्रेन का भी निर्माण किया है.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 15

खंडेलवाल ने अमृत भारत ट्रेन की विशेषताओं के संबंध में बताया कि अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ डब्लूएपी 5 लोकोमोटिव से युक्त पुश-पुल ऑपरेशन के लिए अंत की दीवारों पर एमयू नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से चलायी जा सकती है.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 16

अमृत भारत ट्रेन में झटकों से बचाव के लिए कंपन विरोधी उपायों, अर्ध स्थायी युग्मक, सील किए गए वेस्टिव्यूल गैंगवे, बहिर्वेधी के साथ एसीपी पैनलिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 17

अमृत भारत ट्रेन में उन्नत शौचालय की व्यवस्था की गयी है. सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया शौचालय, इलेक्ट्रो वायवीय दबाव युक्त फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन भारतीय एवं एक पश्चिमी शैली के शौचालय, एससीएन में एक दिव्यांगजन शौचालय, स्वचालित स्वच्छता गंध नियंत्रण प्रणाली, शौचालय के अंदर मोबाइल स्टैंड, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर, बेहतर एलइडी लाइट फिटिंग आदि विशेषताओं से युक्त है.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 18

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने बताया कि अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है. फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल स्टैंड, आकर्षक व सुविधाजनक सीट और बर्थ, बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निशमन प्रणाली, रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, एफडीबी एक तरफ स्थानांतरित किया गया और खुलने योग्य दर्पण फ्रेम के पीछे रखा गया, सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी से निगरानी, स्टैंड अलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड द्वारा संचालित पीए सिस्टम, आकर्षक लाइटिंग की सुविधा.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 19

पुश -पुल तकनीक से निर्मित अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 30 दिसंबर को अयोध्या से दिन के 11 बजे उद्घाटन के पश्चात रवाना होगी. नियमित परिचालन 15557 नंबर से दरभंगा से होगा. यह दिन के तीन बजे खुलेगी, जो रात 2.30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन दोपहर 12.35 बजे आनंद बिहार पहुंचेगी. 15558 नंबर से आनंद विहार से चलने वाली यह ट्रेन एक दिन बाद अपराह्न 3.10 बजे प्रस्थान करेगी, जो यात्रियों को लेकर अगले दिन सुबह 11.50 बजे दरभंगा आयेगी.

Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 20

बता दें कि 12 स्लीपर कोच, आठ चेयर कार एवं दो दिव्यांग कोच वाली इस गाड़ी में पांच-पांच हजार हॉर्स पावर के दो इंजन आगे-पीछे लगाये गये हैं. इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाने हैं. इसके अतिरिक्त एलइडी लाइट एवं मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी. कोच के भीतर और बाहर एनांउसमेंट सिस्टम भी लगाये जायेंगे. शौचालय में ऑटोमेटिक वाटर कंट्रोल सिस्टम भी है. यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

Also Read: दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी देश की पहली अमृत भारत ट्रेन, नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दिखायेंगे हरी झंडी
Undefined
दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर की देखें तस्वीरें, आराम और सुरक्षा दोनों का है मेल 21

इस ट्रेन का परिचालन वाया सीतामढ़ी, रक्सौल किया जा रहा है. इस ट्रेन का ठहराव दरभंगा के बाद कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनउ, कानपुर सेंंट्रल, इटावा, टुंडला व अलीनगर स्टेशन पर होगा. इसके बाद यह आनंद विहार पहुंचेगी.

Also Read: सीता की भूमि से राम की नगरी के लिए इस दिन चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बिहार के इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel