Waqf Bill : केंद्र की मोदी सरकार कल यानी बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी. इससे पहले ही इस मुद्दे पर देश में खासकर चुनावी राज्य बिहार में राजनीति तेज हो गई. एक तरफ जहां विपक्ष की पार्टियों ने इस बिल का विरोध करने का फैसला किया है. वहीं, एनडीए में शामिल पार्टियां सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है.

किसी भी हाल में पास होगा वक्फ संशोधन विधेयक : जीतन राम मांझी
मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए गया के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वह वक्फ संशोधन के मुद्दे पर पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ हैं. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सरकार के इस विधेयक का पूरी तरह से समर्थन करती है. यह बिल किसी भी हाल में पास होकर ही रहेगा. बता दें कि मांझी अपनी पार्टी के एक मात्र सांसद और मंत्री हैं.
मुसलमान कहेगें कि मोदी है तो मुमकिन है’
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “जो दल अभी तक वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है. वक्फ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा, उस दिन देश के हर मुसलमान कहेगें कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है. धन्यवाद पीएम मोदी देश का हर तबका आपके साथ है.”
जदयू और लोजपा ने भी किया है समर्थन का ऐलान
बता दें कि मांझी के अलावा केंद्र की एनडीए सरकार की बड़ी सहयोगी पार्टी जदयू और लोजपा (रामविलास) ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना समर्थन देने की घोषणा की है. मंगलवार को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने गृह मंत्री को अपनी पार्टी की राय से अवगत करा दिया है.