23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में चुनाव जीतकर PM मोदी ने बिहार में लगाई केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी, हर हाल में करना होगा ये काम

PM Modi: दिल्ली चुनाव में मिली जीत के बाद से ही बीजेपी ने बिहार में चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. इसके तहत प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों की ड्यूटी बिहार में लगा दिया है.

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी की है. बीजेपी ने यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर लड़ा और इसका असर यह हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गज अपना चुनाव हार गए. वही दिल्ली में मिली जीत के बाद से ही भगवा खेमे में उत्साह है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी बिहार में लगा दी है.   

केंद्रीय मंत्रियों को करना होगा यह काम

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र के साथ ही बिहार सरकार के मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ये सभी मंत्री बिहार के सभी जिलों में  प्रेस वार्ता करके लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार के बजट की उपलब्धियां गिनाएगी. इसके साथ ही वह यह भी बताएंगे कि कैसे केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है और वह हर परियोजनाओं के लिए पैसा दे रहे हैं. इस कार्यक्रम की शुरुआत 18 फरवरी से होगी और केंद्रीय मंत्री बिहार आएंगे. 

JDU या BJP नहीं NDA के बैनर तले होगा कार्यक्रम 

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के बजट को भुनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है. नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री चाहे वे भाजपा के हों या जदयू के अपने प्रभार वाले जिले में जाकर प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान एनडीए के नेता भी साथ रहेंगे और यह कार्यक्रम NDA के बैनर तले होगा. 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

 18 फरवरी को पटना आएंगे भूपेंद्र यादव 

केंद्रीय नेतृत्व के आदेश के बाद बिहार भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बिहार भाजपा के पूर्व प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी पटना आ रहे हैं. संभवत: वे 18 फरवरी को केंद्रीय बजट पर प्रेस वार्ता करेंगे. जानकारी के मुताबिक भाजपा नेतृत्व ने जिला स्तर पर पार्टी नेताओं से कहा है कि बजट की खास बातों को जनता के बीच ले जाएं. केंद्रीय बजट में बिहार के लिए जो खास घोषणाएं की गई है. उस बारे में जानकारी दें. किसान, गरीब, मध्यम वर्ग के साथ ही आयकर में छूट देने से लेकर अन्य बातों को जनता के बीच पहुंचाएं. 

Prayagraj 58 1
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

NDA के नेता लगातार कर रहे सरकार बनाने का दावा 

बता दें कि नए साल के साथ ही बिहार की सत्ता पर काबिज NDA के नेता लगातार यह दावा कर रहे हैं कि वह इस साल के आखिरी में होने वाले चुनाव में जीतेंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. 

इसे भी पढ़ें: 16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel