बेतिया: बगहा नगर के एन एच मुख्य सड़क मार्ग में तेज गति से आ रही अनियंत्रित पुलिस वाहन की गाड़ी नें गांधीनगर चौक के समीप स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दिया. इस दौरान लिहाजा स्कूटी सवार दोनों हवा में फुटबॉल की तरह उड़ गए . हालांकि स्थानीय लोगों की सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां ड्यूटी में चिकित्सक डॉ आकृति द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि के भाई समेत दो जख्मी
चिकित्सक ने बताया कि स्थित सामान्य है इलाज जारी है. गौरतलब हो कि घायलों में नगर परिषद बगहा के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व अधिवक्ता मस्तान टोला निवासी फ़िरोज़ आलम के भाई नौशाद आलम समेत दो लोग बुरी तरह जख़्मी हुए हैं. बता दे कि भीड़ भाड़ सड़क पर बेलगाम पुलिस एस्कॉर्ट वाहन के डिवाइडर से टकरानें पर भगदड़ मच गईं.
इसे भी पढ़ें: Mahakumbh से हजारों किसान हुए मालामाल, 40 दिन में कमाया लाखो रुपये

अधिकारी कुछ बोलना मुनासिब नहीं समझ रहें
बताया जा रहा है की वाहन की गति इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से डिवाइडर से टक्करा कर क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01HG 4189 बताया जा रहा है. हालांकि इस मामले में पुलिस से पूछे जाने पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलना मुनासिब नहीं समझ रहें हैं .लेकिन जिस तरह यह हादसा हुआ है .पुलिस वाहन सवार कर्मियों समेत अधिकारीयों औऱ चालक की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहें हैं.