23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohtas News : 11 महीनों से चोरों को ढूंढ़ रही है पुलिस, नहीं मिली कामयाबी

Rohtas News : पीड़ितों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. जांच के नाम पर पुलिस सिर्फ कोरम पूरा करते हुए मामले में इतिश्री कर देती है .

Rohtas News : कोचस नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पिछले वर्ष घटित चोरी की घटनाओं में पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. 11 महीने के बाद भी पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबां तक नहीं पहुंच सकी है. इधर, 11 महीने बाद भी पीड़ित चोरी गये सामान के बरामद होने की आस लगाये बैठे हैं. पीड़ितों का कहना है कि मामले के उद्भेदन को लेकर डीआइजी, एसपी व एसडीपीओ से कई बार गुहार लगायी गयी. लेकिन, वरीय अधिकारियों से कुशल मार्गदर्शन नहीं मिलने व स्थानीय पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण अब तक इस मामले का उद्भेदन नहीं हो सका है.

केस तो दर्ज करती है लेकिन जांच नहीं करती पुलिस

इससे पीड़ितों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. पीड़ितों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है. जांच  के नाम पर पुलिस सिर्फ कोरम पूरा करते हुए मामले में इतिश्री कर देती है. इससे घटना में संलिप्त अपराधियों का मनोबल घटने के बजाय बढ़ता जाता है. नगरवासियों की मानें, तो एक पर एक घटित तीनों घटनाओं के दौरान लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था. इससे आसपास के मुहल्लावासियों की नींद हराम हो गयी थी.

2023 में एक महीने के दौरान हुई थीं घटनाएं

-19 नवंबर की रात नगर पंचायत के वार्ड दो स्थित कोरिगावां गांव में रामाशंकर सिंह के घर से करीब 12 लाख रुपये की भीषण चोरी.

-21 नवंबर की रात नगर पंचायत स्थित वार्ड 16 में मोहन लाल के घर चोरों ने भीषण घटना का अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे 12 लाख रुपये नकद समेत करीब 25 लाख रुपये के जेवरातों की चोरी कर ली थी.

-18 दिसंबर को नगर पंचायत स्थित वार्ड दो में अशोक कुमार पंडित के घर ताला तोड़ कर चोरी का अंजाम दिया था.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

इस संबंध में प्रभारी एसडीपीओ द्वितीय सह अंचल पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व में घटित घटनाओं का अवलोकन किया जा रहा है. घटना में संलिप्त अपराधियों को चिह्नित करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. घटना में संलिप्त अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे

इसे भी पढ़ें : छठ पर शिक्षकों को मिलेगी 4 दिन की छुट्टी ! शिक्षा मंत्री बोले- नीतीश सरकार में किसी के साथ…

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel