24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

बक्सर में पुलिस की गाड़ी ने कई लोगों को रौंद दिया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर हमला कर दिया. इस पथराव में थानाध्यक्ष चोटिल हो गए. इस हादसे में कई लोग चोटिल हुए हैं. बताया गया है कि यह हादसा पुलिस की गाड़ी का ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.

बक्सर जिले के डुमरांव नगर के मां डुमरेजनी गेट के पास एनएच-120 पर शनिवार को पुलिस की एक गाड़ी बेलगाम हो गई. जिसकी चपेट में ताबडतोड़ कई मोटरसाइकिलें व चार पहिया वाहन आ गए. सरपट दौड़ रही पुलिस की गाड़ी रास्ते से गुजरने वाली कई बाइकों को ठोकते हुए आगे बढ़ने लगी. जिससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों द्वारा किये गए हमले में डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार को भी चोटें आई हैं. इस मामले में डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी का कहना है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ है.

अनुमंडल अस्पताल में हुआ इलाज

पुलिस की गाड़ी से दुर्घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों को भर्ती कर तत्काल उपचार प्रारंभ कर दिया गया है. घायलों में डुमरांव शहर निवासी जनक गोड़ का पुत्र अवनीश कुमार, स्थानीय थाना क्षेत्र के करुअंज निवासी राम बिहारी साह का पुत्र वशिष्ट साह, जहांगीर खान पिता अनवर खां व जय प्रकाश सिंह पिता अनिरुद्ध कुमार समेत अन्य शामिल हैं. घटना की जानकारी पाकर घायलों के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए.

सड़क हादसे की सूचना पर जा रही थी पुलिस

डीएसपी आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि एनएच-120 पर टेढ़की पुल के समीप कार पलटने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी. इसके बाद तेज रफ्तार से डुमरांव थानाध्यक्ष व पुलिस टीम घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए घटनास्थल पर जा रहे थे. इसी बीच पुलिस के वाहन का ब्रेक अचानक फेल हो गया. इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और पुलिस वाहन से बाइकों में धक्का लग गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया. इस हमले में डुमरांव थानाध्यक्ष चोटिल हो गए.

Also Read: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में बिहार के यात्री की मौत, कई लोगों की हालत बिगड़ी

घटना से सड़क पर बाधित हुआ आवागमन

दुर्घटना व पुलिस पर पथराव के बाद मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. इसके चलते टेढ़की पुल के रास्ते वाली दूसरी सड़क से वाहनों को शहर से बाहर निकलना पड़ा. इससे सफाखाना रोड में जाम का नजारा देखने को मिला. सड़क संकीर्ण होने और बड़े यात्री वाहनों सहित छोेटे-छोटे वाहनों के आवागमन से पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना के बाद नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि की टीम पहुंच जख्मी लोगों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाई. सड़क के बीचों-बीच दुर्घटनाग्रस्त पुलिस की गाड़ी खड़ी रहने से बहुत देर तक आवागमन बाधित रहा.

Also Read: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की जमानत के लिए फोन कर मांगे गए रुपये, हिना शहाब ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार

क्या बोले डीएसपी

फोन पर सूचना प्राप्त हुई थी कि मां डुमरेजनी गेट के पास एक वाहन हादसे का शिकार हो गई है. रोड पर वाहन पलटने की वजह से कई लोग गाड़ी के नीचे दबे थे. जिसके बचाव के लिए पुलिस टीम जा रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया, जिससे कुछ लोगों को चोट लगी है. इस हादसे में थानाध्यक्ष को भी चोट लगी है. सभी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. – अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव

Also Read: Video: जेल से रिहा हुआ ‘खाकी’ वेब सीरीज का असली विलेन, 500 गाड़ियों के साथ पहुंचा समर्थकों का काफिला

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel