22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya: फीके पर्यटन सीजन ने बोधगया में बैंकों का भी घटाया मुनाफा

Gaya: इस बार बोधगया के पर्यटन सीजन में बैंकों में डिपॉजिट कम हुए व विदेशी मुद्रा एक्सचेंज में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी.

Gaya: बिहार के सात जिलों से होकर गुजरेगा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 18042 करोड़ की लागत से होगा तैयारअपेक्षा के अनुरूप इस बार बोधगया के पर्यटन सीजन में विदेशी श्रद्धालुओं की कम संख्या ने एक ओर जहां श्रद्धालुओं व पर्यटकों पर आश्रित व्यवसायियों को कम आमदनी से संतोष करना पड़ा. वहीं, बोधगया स्थित बैंकों का भी मुनाफा घट गया. बैंकों में डिपॉजिट कम हुए व विदेशी मुद्रा एक्सचेंज में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी. अकेले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बोधगया शाखा में डिपॉजिट की स्थिति में 15 प्रतिशत से ज्यादा की कमी दर्ज की गयी, जबकि विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी है. अन्य बैंकों की भी स्थिति भी कमोबेश ऐसी ही बतायी जा रही है.

बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के नहीं आने के कारण घटा मुनाफा

इस संबंध में बोधगया स्थित एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक मधुकर गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की कम संख्या व बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा के नहीं आने के कारण बोधगया का व्यवसाय अपेक्षा के अनुरूप नहीं होना बताया जा रहा है. इस कारण यहां व्यवसाय करने वाले कारोबारियों की आमदनी कम हुई ओर इसके कारण उन्होंने बैंक में रुपये कम जमा करा सके. इस कारण पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत कम डिपॉजिट हो सका और बैंक का मुनाफा घट गया. इसी तरह बैंक में प्रतिनियुक्त विदेशी मुद्रा विनिमय अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस वर्ष के पर्यटन सीजन में विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरवट दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि विदेशी श्रद्धालुओं की कमी के कारण व्यक्तिगत रूप से मनी एक्सचेंज करने वालों के साथ ही मनी एक्सचेंजर एजेंसियों के माध्यम से भी बैंक में विदेशी मुद्रा कम पहुंचे. उन्होंने बताया कि नियम में बदलाव किये गये हैं जिसके तहत विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने वालों को अपना पासपाेर्ट व वीजा का फोटोकॉपी भी जमा करना होगा. इस कारण एजेंसियों के माध्यम से भी विदेशी मुद्रा कम पहुंचे.

व्यवसायी भी हैं चिंतित

बोधगया के पर्यटन सीजन से उम्मीद लगाये स्थानीय कारोबारियों को तो झटका लगा ही है, नेपाल व हिमाचल प्रदेश सहित तराई क्षेत्र से यहां व्यवसाय करने पहुंचे दुकानदारों ने भी रोना रोया है. हिमाचल प्रदेश से यहां पहुंची दुकानदार यासिका ने बताया कि इस वर्ष दलाईलामा के नहीं आने के कारण श्रद्धालु नहीं पहुंचे और हमारा व्यवसाय ठीक नहीं हुआ. नेपाल की दुकानदार बिंदु तमांग ने बताया कि इस बार व्यवसाय नहीं होने के कारण उनका नुकसान हुआ है. इसी तरह स्थानीय दुकानदारों ने भी पर्यटन सीजन को बेहतर नहीं बताया व अपेक्षा के अनुरूप मुनाफा नहीं होने की बात कही.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सात जिलों से होकर गुजरेगा पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, 18042 करोड़ की लागत से होगा तैयार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel