26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100 करोड़ का मखाना बोर्ड बिहार को और 1 लाख करोड़ का बुलेट ट्रेन गुजरात को, PK का PM मोदी पर हमला

PK attack on PM Modi: पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह के दौरान प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया.

PK attack on PM Modi: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से 11 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करेंगे. इस बात का ऐलान करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 100 करोड़ का मखाना बोर्ड देकर वाहवाही लूट रहे हैं, जबकि एक लाख करोड़ की बुलेट ट्रेन गुजरात में ला रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश कुमार को ‘लाडला’ क्या कह दिया, भाजपा ने मंत्रिमंडल में अपने सात मंत्री बना दिए.

PK ने सीएम नीतीश पर भी बोला हमला  

इस दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार सभी लोग संकल्प लीजिए कि जदयू की जितनी भी सीटें हैं, उस पर जदयू का खाता नहीं खुलना चाहिए.  बता दें कि पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन क‍िया गया. इस कार्यक्रम में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश भी दिए. 

इसे भी पढ़ें: CM नीतीश के संपर्क में हैं RJD के विधायक, चुनाव से पहले छोड़ेंगे तेजस्वी का साथ, मंत्री के दावे से राजद में हड़कंप

सीएम नीतीश ने बुधवार को किया था अपना मंत्रिमंडल विस्तार 

उल्लेखनीय है कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए भाजपा के सात व‍िधायकों को मंत्री बनाए. गुरुवार को सभी मंत्रियों काे विभाग भी दे दिए गए. इसके अलावा कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव भी किए गए. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel