22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने बनाया 100 दिन का प्लान, जोड़ेंगे 50 लाख नया सदस्य

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज प्रदेश के हर प्रखंड में अपना पकड़ मजबूत करने के लिए प्लान बना रही है. इस काम को 100 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

Bihar Assembly Elections 2025: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ गई है. बिहार में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को गति देने के उद्देश्य से पार्टी ने विस्तार कार्यक्रम की शुरुआत की है. पीके की पार्टी इस अभियान के तहत अगले 100 दिनों में गांव-पंचायत में रोज 1500 जन सुराज संवाद बैठकें आयोजित करेगी. पार्टी ने अगले 100 दिनों में 50 लाख नया सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस कदम से पीके बिहार की जनता को जागरूक करना और तथा संगठन विस्तार करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि हर बैठक से कम से कम 50 सदस्य बनने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

एक दिन में कम से कम 3 संवाद कार्यक्रम

पार्टी द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि विशेष तौर पर महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों समेत अन्य वर्गों को चिन्हित कर बैठ आयोजित की जाए. पीके ने जन सुराज के नेताओं और पदाधिकारियों को दिन के कम 3 संवाद कार्यक्रम करने का लक्ष्य दिया है. इस बड़े अभियान के माध्यम से पीके जनता के बीच संवाद स्थापित कर एक बेहतर वैकल्पिक राजनीति की नींव रखना छह रहे हैं.

पीके का रोडमैप बताएंगे पार्टी के नेता

पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जन सुराज विस्तार अभियान के तहत राज्य के प्रत्येक प्रखंड में हर दिन तीन जन सुराज संवाद बैठकों के दौरान लोगों को पीके के रोडमैप के बारे में बताएं. शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति में सुधार लाने का जो प्लान बताया गया है उसे लोगों के बीच रखें. इसके अलावा इन बैठकों में स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और समाधान पर भी संवाद होगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel