22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज के चार जिलों के 178 अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, DGP ने जारी किया आदेश

मुजफ्फरपुर:, पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में अपराधी व शराब माफियाओं के द्वारा अपराध व अवैध शराब कारोबार से अर्जित संपत्ति को पुलिस जब्त करेगी. इसको लेकर सूबे के सभी जिलों की पुलिस प्रस्ताव तैयार कर रही है. इसी कड़ी में पहले फेज में तिरहुत रेंज के 178 बड़े अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

मुजफ्फरपुर: तिरहुत रेंज के चार जिलाें के 178 अपराधियों की संपत्ति जब्त होगी. इनमें मुजफ्फरपुर के 110, वैशाली के 38, सीतामढ़ी के 27 व वैशाली जिला के तीन अपराधी शामिल है. चिह्नित सभी अपराधियों की संपत्ति 107 बीएनएस के तहत जब्ती का प्रस्ताव तैयार किया गया है. पुलिस ने सीओ, डीटीओ व रजिस्ट्री कार्यालय से अपराधियों के द्वारा अर्जित संपत्ति का आकलन करने के बाद यह प्रस्ताव तैयार किया गया है.

पुलिस कोर्ट में लगा रही अर्जी 

मुजफ्फरपुर जिले के नौ अपराधियों की संपत्ति को अटैच करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इसमें न्यायालय की ओर से दो कुख्यात की संपत्ति जब्ती को लेकर आदेश जारी हुआ था. इसमें से एक अपराधी के संपत्ति जब्ती पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. वहीं वैशाली जिला से भी पुलिस ने सात अपराधी के संपत्ति को अटैच करने को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल की. इसमें एक अपराधी को न्यायालय ने नोटिस जारी की है. वहीं सीतामढ़ी के 27 अपराधी व शिवहर के तीन अपराधियों की संपत्ति को चिन्हित करके जब्ती को लेकर जल्द से जल्द पुलिस कोर्ट में दाखिल करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

DGP ने दिया संपत्ति कुर्क करने का आदेश 

जानकारी हो कि, पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में अपराधी व शराब माफियाओं के द्वारा अपराध व अवैध शराब कारोबार से अर्जित संपत्ति को पुलिस जब्त करेगी. इसको लेकर सूबे के सभी जिलों की पुलिस प्रस्ताव तैयार कर रही है. डीजीपी ने सभी थानेदारों को अपने- अपने थाना क्षेत्र के दो बड़े अपराधियों की अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का निर्देश दिया है. इसी कड़ी में पहले फेज में तिरहुत रेंज के 178 बड़े अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. वहीं, रेंज के सभी थानेदार अब शराब माफियाओं की संपत्ति का आकलन कर रही है. जल्द ही नए सिरे से प्रस्ताव तैयार करके न्यायालय में भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद: बारत में शामिल होने के लिए निकले थे दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, बुझा घर का इकलौता चिराग

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel