धमदाहा. मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मोहना टोला के समीप लिबरी नदी घाट पर 10 वर्षीय एक बच्ची के डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के जानकी नगर कजरा वार्ड नंबर 02 निवासी बिपिन मरांडी का पुत्र पवन मरांडी के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चा अपना ननिहाल रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मोहना टोला गांव वार्ड नंबर दो में एक शादी समारोह में आया था. इसी दौरान शुक्रवार की शाम गांव के बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गया था. इस दौरान नदी में पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में वह चला गया. नदी में स्नान करने गए अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे के शव को बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने पर मीरगंज थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है