23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक में 15 हजार सीट खाली, तो 22 हजार अभ्यर्थी के नामांकन से वंचित रहने के आसार

सीमांचल के 34 कॉलेज में जहां स्नातक में 15 हजार से अधिक सीट खाली रहने के आसार हैं, तो वहीं करीब 22 हजार अभ्यर्थी के नामांकन से वंचित रहने की नौबत है.

साइंस-कॉमर्स से दूरी व आर्टस के अप्रचलित विषयों में नामांकन लेने से परहेज है कारण

पूर्णिया. सीमांचल के 34 कॉलेज में जहां स्नातक में 15 हजार से अधिक सीट खाली रहने के आसार हैं, तो वहीं करीब 22 हजार अभ्यर्थी के नामांकन से वंचित रहने की नौबत है. इसके पीछे की वजह साइंस-कॉमर्स से दूरी और आर्ट्स के अप्रचलित विषयों में नामांकन लेने से परहेज रखना है. इसका दोहरा नुकसान यह है कि कॉलेज में सीट रहते अभ्यर्थी नामांकन से वंचित रहेंगे. दरअसल, 12वीं के स्तर पर विषय चयन में संकीर्णता की वजह से यह नौबत आ रही है. जानकारी के अनुसार, सीमांचल के 34 कॉलेजों में स्नातक में करीब 52 हजार सीट है. 59 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट मिलाकर बमुश्किल 30 हजार सीटों पर नामांकन हो पाया है. मतलब 22 हजार सीट और 29 हजार अभ्यर्थी का समायोजन शेष है. तीसरी मेरिट लिस्ट से पहले फ्रेश अप्लाई और आवेदन में सुधार का मौका देकर अधिकाधिक सीट भरने की पहल पूर्णिया विवि की ओर से किया जायेगा. फ्रेश एप्लाई हेतु समर्थ पोर्टल 11 अगस्त से 15 अगस्त तक खोला जाएगा. इस दौरान पहली व दूसरी मेधा सूची में विचाराधीन अभ्यर्थी संकाय, विषय, कॉलेज एवं अन्य सूचनाओं में सुधार कर सकते हैं. इसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. तीसरी मेधा सूची के लिए संकाय परिवर्तन कर साइंस-कॉमर्स लेने का आग्रह उन अभ्यर्थियों से किया गया है जिन्होंने 12 वीं में साइंस-कॉमर्स की पढ़ाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel