अमौर. मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश के आलोक में तथा शिक्षा विभाग पूर्णिया के बैनर तले समावेशी शिक्षा के तहत शनिवार को अमौर रेफरल अस्पताल में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतमामुल हक के सफल नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में प्रतिनियुक्त डॉ. मो सलिक आलम (आर्थो) द्वारा प्रखंड क्षेत्र से आये दिव्यांग बच्चों की जांच की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एहतमामुल हक ने बताया कि यह शिविर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम के निमित्त लगाया गया है. शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान और उन्हें उपकरण वितरण के लिए रजिस्ट्रेशन करना है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग शिविर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल में लगाने का मुख्य उद्देश्य गरीब दिव्यांग जो जिला मुख्यालय जाने और जानकारी नहीं रहने के कारण दिव्यांगता की जांच नहीं हो पाती है और लोगों को दिव्यांग का लाभ से वंचित रह जाना पड़ता है.इसी समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में यह दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया है ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो सके. प्रभारी ने बताया कि शिविर में कुल 106 दिव्यांग बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए और पूर्व निर्गत ऑफलाइन प्रमाणीकृत आवेदकों के कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए. इस प्रकार कुल आवेदनों की संख्या 155 हुई जिसकी जांच डॉ. मो सालिक आलम द्वारा की गई. शिविर में कृत्रिम अंग, बैट्ररी चालित ट्राईसाईकिल, कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण, बैट्री चालित ट्राईसाईकिल रहित आवेदन व यूडीआईडी हेतु प्राप्त आवेदनों की संख्या शून्य रही है. शिविर में बैसा प्रभारी डॉ. रफी जुबेर, अमौर प्रभारी डॉ. एहतमामुल हक, डॉ. मो तौसीफ अहमद, कर्मियों में मनोज कुमार, रंजन कुमार विश्वास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है