पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव केअथक प्रयासों से क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में 30 सड़कों और 26 पुलों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है.यह पहल न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देगी बल्कि आमजन के जीवन को भी आसान बनाएगी. एमएमजीएएसवाई अवशेष योजना के अंतर्गत कसबा, बनमनखी और पूर्णिया पूर्व प्रखंडों में पथ निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है. वहीं प्रशासनिक स्वीकृति के आधार पर जलालगढ़, के नगर, कसबा, पूर्णिया पूर्व और श्रीनगर प्रखंडों में सड़कों के निर्माण की मंजूरी मिली है.एप आधारित सर्वे के उपरांत के नगर, बनमनखी, कसबा, जलालगढ़, पूर्णिया पूर्व और श्रीनगर में कुल 30 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इनकी अधिकतम लंबाई लगभग 3 किलोमीटर होगी.इसी के साथ कसबा और पूर्णिया पूर्व प्रखंडों में 2 पुलियों के निर्माण हेतु कार्यादेश जारी कर दिया गया है. आरएसएमपी योजना के अंतर्गत कसबा में पुल के साथ सड़क का निर्माण भी किया जाएगा.वहीं के नगर और बनमनखी में पुलों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया चल रही है.पुल निर्माण की दिशा में तेजी दिखाते हुए श्रीनगर और पूर्णिया पूर्व में 3 पुलों के डीपीआर स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं, जबकि बनमनखी और के नगर में भी पुल निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है. जिला संचालन समिति द्वारा के नगर में 2, कसबा में 3, बनमनखी में 2, जलालगढ़ में 2, श्रीनगर में 3 और पूर्णिया पूर्व में 2 पुलों का चयन किया गया है, जिनके डीपीआर जल्द तैयार किए जाएंगे. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया के विकास के लिए हम पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. जनता से जो वादा किया था, उसे हर हाल में निभाएंगे. सभी कार्य तेज़ गति से पूरे होंगे और विकास की गति रुकने नहीं दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है