प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बिहार सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक माह 1000 की मिलने वाली राशि को अब तीन गुना बढ़ाते हुए 3000रु प्रतिमाह कर दिया है. वहीं ममता कार्यकर्ता को 300 रुपये प्रति प्रसव को बढ़ाकर 600 रुपये प्रति प्रस्ताव कर दिया है. विधायक ने बताया कि इसी कड़ी में बनमनखी के 360 आशा कार्यकर्ताओं को अब प्रत्येक माह 1000 की जगह 3000 रुपये मिलेगी और 10 ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 की जगह 600 रुपये की राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आशा और ममता कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य सेवाओं में अहम योगदान से बिहार में घरेलू प्रसव की जगह संस्थागत प्रसव में वृद्धि हुई है. विधायक ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन के लिए 13180 रुपए मोबाइल रिचार्ज के लिए 200 रुपये और साड़ी के लिए 2500 रुपये दिए जा रहे हैं. बनमनखी में लगभग 45 नई आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति होनी है. उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि होने से आशा कार्यकर्ता और अधिक जज्बे के साथ ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का काम करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है